महाराष्ट्र के ठाणे में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर

 


ठाणे । महाराष्ट्र के ठाणे के आसनगांव  इलाके में मंगलवार सुबह एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई है। आग की सूचना मिलते ही 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच आग बुझाने में लगी हुई हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस मामले में अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

गौरतलब है कि कोलकाता के स्ट्रांड रोड स्थित न्यू कोलाघाट बिल्डिंग के 13वें माले पर सोमवार सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर आग लग गई थी। आग इतनी भयावह थी की इसे बुझाने के लिए 15 दमकल वाहन मौके पर मौजूद थे। इस भीषण आग में चार दमकल कर्मियों समेत नौ लोगों की मौत हो गई। इस इमारत में पूर्व व दक्षिण पूर्व रेलवे के कार्यालय हैं और भूतल पर रेलवे का कंप्यूटरीकृत टिकट आरक्षण केंद्र मौजूद है। आग पर काबू पाने के लिए हाइड्रोलिक लैडर का इस्‍तेमाल किया गया। 

इमारत में आग लगते ही अफरातफरी मच गई और तुरंत इसे खाली करवा दिया गया।  स्ट्रांड रोड पर भी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई। दमकल कर्मियों के अनुसार आग इमारत की 13वीं मंजिल पर लगी थी। दो दमकल कर्मियों की हालत काफी गंभीर होने पर उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती करवा दिया गया। इस घटना में लिफ्ट में फंसकर विषाक्त गैस से दम घुटने के कारण चार दमकल कर्मी और नौ अन्‍य लोगों की मौत की खबर है।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस दर्दनाक हादसे पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये  और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है ।  वहीं, पूर्व रेलवे ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत