महाराष्ट्र के ठाणे में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर

 


ठाणे । महाराष्ट्र के ठाणे के आसनगांव  इलाके में मंगलवार सुबह एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई है। आग की सूचना मिलते ही 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच आग बुझाने में लगी हुई हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस मामले में अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

गौरतलब है कि कोलकाता के स्ट्रांड रोड स्थित न्यू कोलाघाट बिल्डिंग के 13वें माले पर सोमवार सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर आग लग गई थी। आग इतनी भयावह थी की इसे बुझाने के लिए 15 दमकल वाहन मौके पर मौजूद थे। इस भीषण आग में चार दमकल कर्मियों समेत नौ लोगों की मौत हो गई। इस इमारत में पूर्व व दक्षिण पूर्व रेलवे के कार्यालय हैं और भूतल पर रेलवे का कंप्यूटरीकृत टिकट आरक्षण केंद्र मौजूद है। आग पर काबू पाने के लिए हाइड्रोलिक लैडर का इस्‍तेमाल किया गया। 

इमारत में आग लगते ही अफरातफरी मच गई और तुरंत इसे खाली करवा दिया गया।  स्ट्रांड रोड पर भी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई। दमकल कर्मियों के अनुसार आग इमारत की 13वीं मंजिल पर लगी थी। दो दमकल कर्मियों की हालत काफी गंभीर होने पर उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती करवा दिया गया। इस घटना में लिफ्ट में फंसकर विषाक्त गैस से दम घुटने के कारण चार दमकल कर्मी और नौ अन्‍य लोगों की मौत की खबर है।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस दर्दनाक हादसे पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये  और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है ।  वहीं, पूर्व रेलवे ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना