राजस्थान दिवस: सजा काट रहे 1200 बंदियों को मिलेगी आजादी


जयपुर। राजस्थान की जेलों में लंबे समय से सजा काट रहे 1200 कैदियों को 30 मार्च को राजस्थान दिवस के मौके पर रिहा किया जाएगा। इस साल सरकार ने 1200 कैदियों को समय से पहले रिहा करने का निर्णय लिया है। ये वे कैदी होंगे जो सदाचारपूर्वक अपनी सजा काट रहे हैं या गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं। बुजुर्ग कैदियों को भी रिहा किया जाएगा। इस संबंध में जेल विभाग ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रस्ताव भेजा, जिसे मंजूरी दी गई है।
सीएम ने कहा कि बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों से ग्रसित कैदियों को रिहा किया जाएगा, जिससे वे कोरोना संक्रमण के खतरे से बचे रहें। बुजुर्ग पुरूष कैदी जिनकी उम्र 70 साल और 65 वर्ष की महिला कैदियों को रिहा किया जाएगा। वे कैदी जो अपनी सजा का एक तिहाई हिस्सा भुगत चुके हैं, उन्हें भी समय से पहले रिहाई मिलेगी। रिहा होने वालों में ऐसे कैदियों की संख्या सबसे अधिक है जो आजीवन कारावास से दंडित हैं और 14 साल से सजा भुगत रहे हैं। वे कैदी जो एड्स, कैंसर अथवा दृष्टिहीनता सहित अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं उन्हे रिहाई में प्राथमिकता दी जा रही है। जेल विभाग के निरीक्षक राजीव दासोत ने बताया कि ऐसे कैदियों को स्थाई पैरोल पर होने की स्थिति में ही रिहा किया जा सकेगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत