पेंशनर समाज जिला अध्यक्ष के चुनाव 13 मार्च को

भीलवाड़ा (हलचल)। राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा चित्तौडगढ का निर्वाचन दिनांक 13 मार्च को सम्पन्न होगा। मतदान तहसील मुख्यालय पर उपशाखा कार्यालय स्तर पर सम्पन्न होगा।
जिला मंत्री गिरिराज प्रसाद शर्मा के अनुसार जिलाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु प्रथम मतदाता सूची का प्रकाशन दिनांक 05 मार्च 2021 को सांयकाल 5 बजे उपशाखा स्तर पर किया जायेगा। इसके साथ ही अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 मार्च 2021 को प्रातः 11.30 बजे तक होगा। 9 मार्च 2021 को प्रातः 10 से 11 बजे तक उम्मीदवार नामांकन पत्र प्रस्तुत करेगे तत्पश्चात् प्रातः 11 से 11.30 बजे तक नामाकंन पत्रों की जांच होगी एवं प्रातः 11.45 बजे उम्मीदवारो की सुची का प्रकाशन होगा। दोपहर 12.30 बजे तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेगंे और इसके साथ ही उम्मीदवारो की अन्तिम सूची का प्रकाशन उसी दिन 12.45 बजे तक होगा।
श्री शर्मा ने जानकारी दी कि यदि आवश्यक हुआ तो 13 मार्च 2021 को प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक उपशाखा स्तर पर मतदान होगा एवं उपशाखा स्तर पर मतगणना की जायेगी एवं परिणाम की सूचना मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरिशचन्द्र गौड सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी के पास प्रस्तुत करेगे।
13 मार्च 2021 को समस्त उपशाखाओ का परिणाम आने के पश्चात् मुख्य निर्वाचन अधिकारी परिणाम की घोषणा करेगे। निर्वाचन कार्यक्रम हेतु हरिशचन्द्र गोड मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं उनके सहयोग हेतु सत्यनारायण ईनाणी एवं मनोहर लाल सोनी को मनोनित किया गया।  इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित उपशाखाओ के अध्यक्ष को दे दिये गये है ताकि यथा समय निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हो सके।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत