लूटी गई बोलेरो में डोडा चूरा तस्करी के आरोपित को 15 साल की कैद, 1.50 लाख रुपये लगाया जुर्माना
|  भीलवाड़ा  प्रेमकुमार गढ़वाल। विशिष्ट न्यायाधीश (एनडीपीएस प्रकरण ) ने शनिवार को लूट की बोलेरो पिकअप में डोडा-चूरा तस्करी करने के आरोप में जौधपुर जिले के फिटकासनी निवासी ओमप्रकाश पुत्र भंवरलाल विश्नौई को 15 साल की सजा और डेढ़ लाख रुपये के जुर्माने से दंडित किया है। बता दें कि ओमप्रकाश को 2017 में  सदर थाना पुलिस ने 401 किलो डोडा-चूरा के साथ पकड़ा था।  | 
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें