गद्दों की ओट में छिपाकर किशनगढ़ ले जाया जा रहा 153 किलो डोडा-चूरा बरामद, चालक पकड़ा

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। पिकअप में गद्दों के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा 153. किलो 220 ग्राम डोडा-चूरा नाकाबंदी में पकड़ा गया। इस मामले में पिकअप चालक को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई को पुर थाना पुलिस ने भीलवाड़ा बाइपास स्थित पुर ओवरब्रिज के नीचे बीती रात अंजाम दिया। मामले में अग्रिम अनुसंधान मांडल थाना अधिकारी राजेंद्रसिंह गोदारा करेंगे। 
पुर थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने हलचल को बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत डीएसपी रामचंद्र चौधरी के सुपरविजन में बीती रात पुर ओवरब्रिज के नीचे थाना प्रभारी वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान चित्तौडग़ढ़ की ओर से आई एक पिकअप को पुलिस ने रोका। चालक से पूछताछ की तो उसने खुद को चित्तौडग़ढ़ जिले के भादसोड़ा थाना क्षेत्र के गांव मतानिया निवासी कुंदनमल पुत्र किशन मेनारिया बताया। पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो उसमें गद्दे भरे हुये थे। शंका होने पर पुलिस ने गद्दों को हटाया तो उसमें कट्टों में भरकर रखा 153 किलो 220 ग्राम डोडा-चूरा मिला, जिसे पुलिस ने पिकअप सहित जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। 
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इसकी जांच मांडल थाना प्रभारी गोदारा को सौंपी गई है। उधर, प्रारंभिक पूछताछ में चालक कुंदनमल ने कबूल किया है कि वह यह डोडा-चूरा चित्तौडग़ढ़ से भरकर लाया और किशनगढ़ ले जा रहा था। जहां उसे कोई और मिलने वाला था। उसे यह डोडा चूरा देना था। फिल्हाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा