गद्दों की ओट में छिपाकर किशनगढ़ ले जाया जा रहा 153 किलो डोडा-चूरा बरामद, चालक पकड़ा
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। पिकअप में गद्दों के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा 153. किलो 220 ग्राम डोडा-चूरा नाकाबंदी में पकड़ा गया। इस मामले में पिकअप चालक को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई को पुर थाना पुलिस ने भीलवाड़ा बाइपास स्थित पुर ओवरब्रिज के नीचे बीती रात अंजाम दिया। मामले में अग्रिम अनुसंधान मांडल थाना अधिकारी राजेंद्रसिंह गोदारा करेंगे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें