राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 15 अप्रैल से होंगी शुरू

 


राजस्थान सरकार ने राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षा 15 अप्रैल 2021 से शुरू करने का निर्णय लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान के हायर एजुकेशन मिनिस्टर भंवर सिंह भाटी ने 7 मार्च, 2021 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान विश्वविद्यालय परीक्षा 2021 की तारीखों की घोषणा की है। ताकि, छात्रों को उच्च शिक्षा और नौकरियों के लिए आवेदन करने में परेशानी न हो। राजस्थान सरकार ने राज्य में विश्वविद्यालयों के लिए परीक्षा से संबंधित दिशानिर्देश भी जारी कर दिए हैं।राजस्थान विश्वविद्यालय परीक्षा 2021 के तहत प्रैक्टिकल परीक्षाएं, सेल्फ फाइनांसिंग और डिप्लोमा पाठ्यक्रम की परीक्षाएं 15 अप्रैल से प्रारंभ होंगी। जबकि, सामान्य कक्षाओं के लिए फाइनल परीक्षाएं 5 मई से शुरू होंगी। इस वर्ष परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया गया है। छात्रों को उत्तीर्ण होने के लिए 60 प्रतिशत प्रश्नपत्र हल करने होंगे। इस वर्ष यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 3 घंटे की बजाए 2 घंटे की होंगी। महामारी से सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षाओं का आयोजन पूरी तरह से कोविड गाइडलाइन के तहत कराया जाएगा।  परीक्षा पैटर्न में कोरोना वायरस महामारी के कारण छात्रों के अध्ययन पर पड़े प्रभाव को ध्यान में रखते हुए बदलाव किया गया है। शिक्षा विभाग के अनुसार, रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं और ओपन प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए सैद्धांतिक परीक्षाएं 15 अप्रैल से प्रारंभ की जाएंगी। जबकि, रेगुलर स्टूडेंट्स की सैद्धांतिक परीक्षाएं मई में आयोजित की जाएंगी। फाइनल ईयर स्टूडेंट्स की परीक्षा के नतीजे 31 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे।  बता दें कि पीजी के स्टूडेंट्स के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी जल्द से जल्द आयोजित की जाएंगी, क्योंकि पीजी की परीक्षाएं पूरी होने के बाद सेमेस्टर कक्षाओं की शुरुआत का निर्णय लिया जाएगा। परीक्षा के डिटेल शेड्यूल जल्द ही संबंधित ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होने की संभावना है। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर नजर रखना होगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज