नासिक में फिर बढ़ा कोरोना, वीकेंड लॉकडाउन हुआ लागू; 15 मार्च के बाद शादियों की इजाजत नहीं
नासिक. कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण महाराष्ट्र स्थित नासिक (Nashik Coronavirus) जिला प्रशासन ने वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. जिले में कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या सोमवार को 626 से बढ़कर 1,26,570 तक पहुंच गई है. इस दौरान 389 लोग ठीक हुए वहीं छह लोगों की मौत हो गई. जिले में अब तक 2,140 लोग कोरोना के चलते मारे जा चुके हैं. वहीं 1,20,204 लोग डिस्चार्ज किये जा चुके हैं.
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें