नासिक में फिर बढ़ा कोरोना, वीकेंड लॉकडाउन हुआ लागू; 15 मार्च के बाद शादियों की इजाजत नहीं


नासिक. कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों  के कारण महाराष्ट्र स्थित नासिक (Nashik Coronavirus) जिला प्रशासन ने वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. जिले में कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या सोमवार को  626 से बढ़कर 1,26,570 तक पहुंच गई है. इस दौरान 389 लोग ठीक हुए वहीं छह लोगों की मौत हो गई. जिले में अब तक 2,140 लोग कोरोना के चलते मारे जा चुके हैं. वहीं  1,20,204  लोग डिस्चार्ज किये जा चुके हैं.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा स्थिति की समीक्षा करने के बाद प्रतिबंध लागू करते हुए जिला प्रशासन ने कहा कि 15 मार्च से शादियों की अनुमति नहीं दी जाएगी. पहले से जिन शादियों अनुमति दे दी गई है, उन्हें 15 मार्च तक निपटाने को कहा गया है. इसके बाद अगले आदेश तक कोई अनुमति नहीं मिलेगी.

आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को छोड़कर सभी दुकानें और प्रतिष्ठान शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे. रात 9 बजे तक रेस्तरां बंद हो जाएंगे. हालांकि, रात 11 बजे तक होम डिलीवरी की अनुमति होगी. नासिक शहर, मालेगाँव और कुछ अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग कक्षाएं बंद कर दी जाएंगी.

रात 9 बजे तक बंद हो जाएंगे परमिट रूम
परमिट रूम 50 फीसदी क्षमता पर चलाए जाएंगे हालंकि इन्हें रात 9 बजे तक बंद करना होगा. पूजा स्थल सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे और वीकेंड में बंद रहेंगे. कहा गया है कि क्षेत्र में पहले से निर्धारित परीक्षा जैसे यूपीएससी और एमपीएससी आयोजित की जाएगी.


नासिक में कोरोना टेस्टिंग की कुल संख्या 5,61,783 हो गई है. इस बीच, ठाणे नगर निगम ने मंगलवार से 31 मार्च तक कोविड हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लॉकडाउन लगा दिया है. अब तक 16 क्षेत्रों को ठाणे में हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है.  दो दिनों तक 11,000 से अधिक मामलों के बाद महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के  8,744 मामले ही पाए गये. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि रविवार को राज्य में 11,141 नए मामले आए शुक्रवार और शनिवार को राज्य में क्रमशः 10,216 और 10,187 मामले दर्ज किए गये थे.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना