1670 रुपये सस्ता हुआ सोना, इस महीने चांदी 3892 रुपये टूटी, जानें आज का ताजा भाव


नई दि‍ल्‍ली । शादी-विवाह के सीजन से पहने सोने-चांदी के भाव में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस महीने सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना अबतक 1670 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। वहीं चांदी के भाव 3892 रुपये प्रति किलो तक गिर चुके हैं। आईबीजेए के आंकड़ों के मुताबिक 26 फरवरी को 24 कैरेट सोने का बंद भाव 46570 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 68621 रुपये किलो थी।

आज यानी 25 मार्च गुरुवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने के भाव में मामूली तेजी देखने को मिल रही है। आज 224 कैरेट सोना महज 14 रुपये की तेजी के साथ 44900 के रेट से बिक रहा है। वहीं चांदी के भाव में 371 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी जा रही है।  सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड का रेट आज 45000 के नीचे आ गया है। वहीं चांदी 1082 रुपये सस्ती होकर 65732 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है। 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 23 कैरेट सोना 44720 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला वहीं, 22 कैरेट का भाव 41128 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि 18 कैरेट सोने का रेट 33675 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।  बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज