18 लाख रुपए रखा एटीएम उखाडऩे वाले दो आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

 


भीलवाड़ा (हलचल) हरिपुरा चौराहा स्थित एटीएम को ट्रेक्टर से बांधकर उखाड़कर ले जाने वाले दो आरोपितों को मांडल पुलिस ने वारदात के 24 घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि चुराए गए इस एटीएम में 18 लाख रुपए थे जो बच गये। 
मांडल थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह गोदारा ने हलचल को बताया कि एक मार्च को सूचना मिली कि हरिपुरा चौराहे पर लगा एटीएम रात्रि के समय अज्ञात बदमाश शटर तोड़कर उखाड़ कर ले गये। पुलिस मौके पर पहुंची जहां एसबीआई बैंक का एटीएम गायब मिला। मौके पर एटीएम को घसीटने के निशान भी मिले थे। इसी के आधार पर पुलिस ने छानबीन करते हुए सीरडिय़ास मोड़ तक पहुंची जहां एटीएम डिस्प्ले टूटी पड़ी मिली। पुलिस लगातार छानबीन जारी रखते हुए बलाई खेड़ा के चरागाह रोड से करीब 400 मीटर की दूरी पर जंगल में पहुंची जहां एटीएम की तिजोरी क्षतिग्रस्त हालत में मिल गई। पुलिस ने एटीएम को कब्जे में लिया। एटीएम में 18 लाख रुपए थे। 
उधर, वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर मांडल चंचल मिश्रा और डीएसपी मांडल सुशील मान के निकटतम सुपरविजन में एक टीम का गठन किया गया। टीम थाना प्रभारी गोदारा के नेतृत्व में बनाई गई। टीम ने जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान कांस्टेबल सोराज ने सूचना एकत्रित कर बताया कि रात्रि में हरिपुरा चौराहे पर हुई एटीएम चोरी की वारदात प्रहलाद पुत्र जमना लाल जाट, सुरेश पुत्र बालु जाट निवासी माल का खेड़ा ने की थी। इस सूचना पर थाना प्रभारी गोदारा माला का खेड़ा पहुंचे और दोनों आरोपितों को पकड़ा और पूछताछ की तो उन्होंने वारदात कबूल कर ली। आरोपितों ने स्वीकार किया कि दोनों ने मिलकर ट्रेक्टर की सहायता से एटीएम को बांधकर घसीटते हुए सीरडिय़ास बलाई खेड़ा के जंगल में ले जाकर डाल दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर वारदात में काम लिया ट्रेक्टर व अन्य सामान बरामद करने का प्रयास शुरू किया है। इस टीम में सीआई गोदारा के साथ एएसआई पृथ्वीराज, दीवान शिवराज, कांस्टेबल महेन्द्र खोजी, सोराज, सुनिल कुमार, सम्पत लाल, धर्मीचंद व राजेन्द्र शामिल थे। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत