कोविड 19 टीकाकरण की आवश्यक तैयारिया पूर्ण करे-जिला कलक्टर

 


चित्तौड़गढ़।  जिला कलक्टर के. के. शर्मा ने मंगलवार को डी ओ आई टी के वी. सी. कक्ष से विडियो कान्फ्रेन्सिंग आयोजित कर कोविड 19 टीकाकरण की आवशयक तैयारियो की उपखण्ड अधिकारियों,  खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों से समीक्षा की।  उन्होने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड वैक्सीनेशन शीघ्र प्रारम्भ किया जावेगा। 

जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियो को निर्देशित किया कि खण्ड स्तरीय कार्यययोजना ही कोविड वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनायेगी। वे स्वंय एंव खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रत्येक कोविड वैक्सीनेशन बुथ का भ्रमण व निरीक्षण किया जाना सुनिश्चित करे। समय पर निर्धारित गतिविधियो को क्रियान्वित किया जाना सुनिश्चित करे। एसडीएम अपने क्षैत्र में प्रभावी मोनिटरिंग किया जाना सुनिश्चित करे। उपखण्ड अधिकारी नियमित रूप से प्रत्येक सोमवार को ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कर नियमित समीक्षा करे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) अंबा लाल मीणा, ने बताया कि प्रत्येक बुथ पर 01 वैक्सिनेटर ऑफिसर एंव 04 वैक्सिन ऑफिसर नियुक्त किये जावेगे। उन्होने बताया कि जिले में 80 बुथो पर वैक्सीनेशन किया जावेगा। साथ ही रिर्जव दल की भी तैनाती की जावेगी। उन्होने बेनिफिशियरी का डाटा को अपडेट किया जाना सुनिश्चित करावे। उन्होने बताया कि एसडीएम शहरी क्षैत्र में ईओ एंव ग्रामीण क्षैत्र में विकास अधिकारी अथवा तहसीलदार को मोनिटरिंग अधिकारी नियुक्त करे। ब्लॉक स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जावे। 

 मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर ने बताया कि प्रत्येक बुथ पर एईएफआई किट की उपलब्धता के साथ साथ वांछित आवशयक लोजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित करे।

           जिला प्रजनन एंव शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हरिश उपाध्याय ने प्रस्तुतीकरण कर वैक्सीनेशन साईट, माईक्रोप्लान एंव बुथ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

बैठक में जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक, विकास अधिकारी, महिला एंव बाल विकास अधिकारी एंव जिले के समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, मुदित माथुर, यूएनडीपी समन्वयक, डॉ ललित कुमार शर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डीपीएम विनायक मेहता, खुशवन्त कुमार हिण्डोनिया जिला डाटा प्रबंधक एमपी बिरला चिकित्सालय के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत