हड़बड़ाहट में मकान के बाहर चबूतरे से भिड़ा गौतस्करों का मिनी ट्रक, तस्कर भागे, 21 जिंदा और एक मृत बछड़़ा मिला
भीलवाड़ा हलचल। जिले के नासरदा गांव में बीती रात भागने के दौरान हड़बड़ाहट में गौतस्करों का मिनी ट्रक एक मकान के बाहर चबूतरे से टकरा गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने मिनी ट्रक को घेर लिया, जबकि तस्कर मौके से फरार हो गये। पुलिस को ट्रक में एक मृत और 21 जिंदा बछड़े मिले, जिन्हें गौशाला भिजवा दिया। वहीं मृत बछड़े को पोस्टमार्टम कराने के बाद दफना दिया गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें