देश भर में अब 24 घंटे होगा कोरोना टीकाकरण, तेजी से बढ़ाई जाएगी वैक्सीनेशन की रफ्तार

नई दिल्ली। देश में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार में तेजी लाने के लिए सरकारी की ओर से हर कदम उठाए जा रहे हैं। इसका नतीजा रहा है कि अब तक 1.56 करोड़ लोगों का देश में टीकाकरण हो चुका है। कोरोना टीकाकरण की रफ्तार में और तेजी लाने के लिए सरकार की ओर से एक अच्छा फैसला किया गया है। सरकार ने देश भर में अब चौबीसों घंटे कोरोना टीकाकरण का फैसला लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि सरकार ने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए COVID-19 वैक्सीन लेने की समय सीमा की पाबंदी हटा दी है। इसके बाद अब लोग चौबीस घंटे और सातों दिन अपनी सुविधानसुसार टीके लगवा सकते हैं।

बता दें कि देश में जब एक मार्च से टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू होने वाला था तब हर केंद्र पर सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक का समय वैक्सीनेशन के लिए फिक्स था। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि लोग अब अपनी सुविधा के अनुसार टीकाकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वास्थ्य के साथ-साथ देश के नागरिकों के समय को भी महत्व देते हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने हिंदी में ट्वीट कर लिखा- सरकार ने टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए समय सीमा के प्रतिबंध को हटा दिया है। लोग अब अपनी सुविधा के अनुसार 24x7 टीकाकरण करवा सकते हैं। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी स्वास्थ्य के साथ-साथ नागरिकों के समय को भी समझते हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लाभार्थियों को टीकाकरण करने की समयावधि को समाप्त कर दिया गया है और यह अस्पतालों पर निर्भर है कि वे तय करना चाहते हैं कि क्या वे इसके बाद टीके जारी रखना चाहते हैं।

कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हुआ है। इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के उन लोगों का टीकाकरण करने को कहा गया है जिन्हें किसी गंभीर बीमारी का खतरा हो। देश भर में अब तक 1.56 करोड़ लोगों का कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज