बिजौलियां में वारदात-बैंक से घर लौट रही बुजुर्ग महिला के कपड़ों पर गंदगी लगाकर दो बदमाशों ने उड़ाये 25 हजार


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल।  जिले के बिजौलियां कस्बे में बैंक से राशि निकलवा कर घर जा रही बुजुर्ग महिला के कपड़ों पर गंदगी लगाने के बाद दो बदमाशों ने 25 हजार रुपये उड़ा लिये। दिनदहाड़े वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। महिला की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी लेते हुये जिले में नाकाबंदी करवा दी। साथ ही सीसी टीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है ताकि बदमाशों का कोई सुराग हाथ लग सके। 
बिजौलियां थाना सूत्रों के अनुसार, बिजौलियां निवासी कांती देवी (60) पत्नी मदनलाल गौड़ को हरिद्वार जाना था। इसके चलते कांती देवी ने गुरुवार दोपहर कस्बे के ही बड़ौदा बैंक स्थित अपने खाते से 25 हजार रुपये निकलवाये। 
कांती देवी यह राशि थैले में रखकर बैंक से पैदल ही घर जा रही थी। इस बीच, रास्ते में दो में से एक बदमाश ने कांती देवी की पहनी हुई लुगड़ी पर गंदगी लगा दी। दूसरे बदमाश ने कांती देवी को रोककर कहा कि उनकी लुगड़ी पर उल्टी लगी है। इस पर कांतीदेवी वहां से अपने घर गई। जहां वह घर के बाहर बने बाथरूम की ताक में थैला रखकर लुगड़ी पर लगी गंदगी धोने बाथरूम में चली गई। कांतीदेवी लुगड़ी धोने में व्यस्त थी। इसी दौरान  दोनों बदमाशों ने 25 हजार रुपये रखा थैला पार कर लिया और वहां से भाग छूटे। 
कांती देवी बाथरूम से निकली तो उसे नकदी रखा थैला गायब मिला। यह देखकर वह सकते में आ गई और चिल्लाने लगी। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने वारदात की सूचना बिजौलियां थाने में दी। पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी लेते हुये बदमाशों की तलाश शुरू करते हुये नाकाबंदी करवा दी। साथ ही बैंक से महिला के घर तक के मार्ग पर लगे सीसी टीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है ताकि बदमाशों के बारे में कोई सुराग हाथ लग सके। फिल्हालइस वारदात को लेकर कस्बे के बाशिंदों में दहशत है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना