परि‍दों के दाने पानी के लि‍ये 25 हजार बांधेंगे परि‍ंडे


भीलवाड़ा [पवन बावरी] पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के अधीन नेशनल ग्रीन कोर योजनाअंतर्गत राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड द्वारा जिले में संचालित 500 इको क्लबो द्वारा ग्रीष्म काल में लगभग 25000 परिंडे बांधकर, परिंदों के लिए दाने पानी की व्यवस्था की जाएगी ।इको क्लब सदस्यों के परिंडा बांधव अभियान की शुरुआत आज सी. ओ. गाइड अनीता तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य नाहर सिंह मीणा की अध्यक्षता तथा पार्षद धर्मेंद्र पारीक जगदीश गुर्जर राधेश्याम भडाणा के विशिष्ट आतिथ्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के  इको क्लब सदस्यों द्वारा विद्यालय प्रांगण में परिंडे बांधकर उनमें अतिथियों से दाना पानी  डलवा कर की गई स्काउट प्रभारी एवं सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेमशंकर जोशी के अनुसार स्काउट इको क्लब सदस्यों द्वारा ग्रीष्म काल में सुभाष नगर व शहर में इच्छुक लोगों के घरों पर, सार्वजनिक स्थानों ,सरकारी कार्यालयों व जनप्रतिनिधियों के घरों पर नियमित दाना पानी डालने के संकल्प पत्र भरवाने के साथ परिंडे बांधे जायेंगे। सी. ओ. गाइड अनीता तिवारी ने इस अवसर पर जिले के सभी 500 इको क्लब प्रभारीयों को आवाहन किया कि वह आगामी ग्रीष्म काल में कम से कम 50 परिंडे अपने-अपने इको क्लब के माध्यम से बंधवा कर उन्हें नियमित दाना पानी डालने की व्यवस्था करें इस अवसर पर व्याख्याता शारीरिक शिक्षा सुनील कुमार खटीक, गाइड कैप्टीन संगीता व्यास, समाजसेवी योगेश शर्मा ,व्याख्याता विकास जोशी, सहित सभी अतिथियों व स्काउट गाइड बालकों ने अपने-अपने गली मोहल्लों में कोरोना महामारी से बचाव हेतु सरकारी गाइडलाइन रोको टोको, हमेशा मास्क लगाएं ,सामाजिक दूरी बनाए रखें, बार-बार हाथ धोवे ।सैनिटाइजर का उपयोग करें, खुले स्थान पर नहीं थूके। का प्रचार प्रसार करने का संकल्प लिया ।

 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार