राशिफल 2 मार्च: कुंभ राशि में चल रहा सूर्य व शुक्र का गोचर, मेष व कन्या राशि के जातक थोड़ा सतर्क रहें, जानें अन्य का हाल

 

मेष-आपके काम अब ढंग से चलने लगेंगे। आप धीरे-धीरे मुख्‍य धारा में लौट रहे हैं। बस अभी आपको स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की नितांत आवश्‍यकता है। यह बहुत जरूरी होगा कि आप स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। यह बहुत आवश्‍यक होगा कि आप स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। ऐसे मंगल और राहु का गोचर अंगार योग जो बना हुआ है वो अगले 40-42 दिनों तक पूरे जनमानस के लिए बहुत अच्‍छा नहीं माना जाएगा। आपको ज्‍यादा ध्‍यान देने की जरूरत है क्‍योंकि मंगल आपके लग्‍नेश हैं। प्रेम और व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

वृषभ-खर्च की अधिकता से परेशान हो सकते हैं। आंखों में चोट लग सकती है। नींद की समस्‍या हो सकती है। भावनाओं पर काबू रखें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से आप ठीक चलेंगे। लाल वस्‍तु का दान करें।

 


मिथुन-भौतिक सुख-सुविधा में वृद्ध‍ि का संकेत दिख रहा है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार भी होगा लेकिन कलह के शिकार हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। ब्‍लड प्रेशर अनियमित हो सकता है। ध्‍यान रखें। प्रेम और व्‍यापार सही चल रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

कर्क-पराक्रमी बने रहेंगे। आपके द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता भी दिलाएगा लेकिन चूंकि व्‍यवसाय भाव का मालिक राहु के साथ संलग्‍न है इसलिए बहुत कोई व्‍यापारिक लाभ होता दिखाई नहीं पड़ रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम में थोड़ी नीरसता या नकारात्‍मकता दिखाई पड़ रही है। बचकर पार करें। बजरंग बली की अराधना करें।

सिंह-अभी निवेश और कौटुम्बिक स्थिति पर ध्‍यान देना चाहिए। दोनों बचना चाहिए। यदि कौटुम्बिक स्थिति, रिश्‍तेदारों को लेकर कोई मामला चल रहा है तो उसे अभी उजागर न करें। कुछ अजीब स्थ्‍िाति आ जाएगी जिससे मामला और खराब हो सकता है। प्रेम और व्‍यापार में मध्‍यम गति से आगे बढ़ रहे हैं।

कन्‍या-हर दृष्टिकोण से आगे बढ़ रहे हैं। बस सम्‍मान के प्रति थोड़ी सतर्कता रखें। बाकी स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बढ़िया चल रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-कुछ बातों को लेकर मन थोड़ा परेशान हो सकता है। कुछ खो सकता है या कुछ नुकसान संभव है आर्थिक मामले में। थोड़ा इस पर ध्‍यान दें। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार सब बढ़ि‍‍या चल रहा है। कोई दिक्‍कत नहीं है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम और संतान पर ध्‍यान देने की जरूरत है। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। कोई समस्‍या वाली बात नहीं है। बजरंग बली की अराधना करें। लाल वस्‍तु पास रखें।

धनु-शासन-सत्‍ता पक्ष का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। व्‍यवसायिक लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम पर ध्‍यान दें। व्‍यवसाय आपका सही चल रहा है। हरी वस्‍तु किसी गरीब को दान करें। अच्‍छा होगा।

मकर-भाग्‍यवश कुछ काम बन सकता है आपका। प्रेम, व्‍यापार सब बढ़िया चल रहा है। किसी तरह का कोई जोखिम नहीं है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

कुंभ-स्थिति रिस्‍क लेने की नहीं है। बस आज भर का दिन है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोई चोट न लगे। प्रेम पर ध्‍यान दें। कोई अनबन की स्थिति न हो। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे। हरी वस्‍तु पास रखें।
 
मीन-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। नए रोजगार की स्थिति बनेगी। आनंददायक जीवन गुजारेंगे आप। प्रेम की भी अच्‍छी स्थिति है। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बाकी सब ठीक है। हरी वस्‍तु किसी को दान करें। किसी मवेशी को चारा वगैरह खिलाएं। आपके लिए अच्‍छा होगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना