एक ही गांव के 2 युवकों ने हाथों पर प्रेमिकाओं के नाम लिखकर ट्रेन के आगे लगायी छलांग, दोनों की मौत

 


बूंदी. जिले के केशवरायपाटन थाना इलाके में एक ही गांव के दो युवक प्रेम प्रसंग के चलते अपनी-अपनी प्रेमिकाओं के नाम हाथ पर लिखकर ट्रेन के आगे कूद  गये. इससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों ने आत्महत्या करने से पहले अपने मोबाइल में वीडियो भी बनाया. युवकों में से एक पढ़ाई करता था जबकि दूसरा किसी दुकान पर काम करता था. पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

पुलिस के अनुसार घटना केशवरायपाटन इलाके में दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर गुडला फाटक के पास रविवार देर रात को हुई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में युवकों की शिनाख्त दबलाना थाना क्षेत्र के केशवपुर निवासी महेंद्र गुर्जर और देवराज गुर्जर के रूप में हुई. दोनों युवकों के हाथों पर दो लड़कियों के नाम लिखे हुये थे. महेन्द्र गुर्जर रीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था वही देवराज गुर्जर एक दुकान पर काम करता था. महेन्द्र शादीशुदा था जबकि देवराज कुंवारा. दोनों बूंदी में कमरा किराये पर लेकर रह रहे थे.

अलग-अलग लड़कियों से प्रेम प्रसंग चल रहा था
प्रारंभिक तफ्तीश में पुलिस का मानना है कि उनका अलग-अलग लड़कियों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके चलते उन्होंने आत्महत्या की. दोनों युवक रात को बाइक से केशवपुरा गांव से केशवरायपाटन क्षेत्र में आये थे. आत्महत्या से पहले दोनों ने वीडियो बनाया और फिर ट्रेन के आगे कूद गये, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. आत्महत्या के पीछे कारण क्या रहे इसका पता लगाया जा रहा है. घटना की सूचना के बाद दोनों युवकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत