भाजपा का किसान सम्पर्क अभियान 3 से


भीलवाड़ा (हलचल)।  भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देशानुसार तथा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली के नेतृत्व में जिला संगठन द्वारा जिले भर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मंडल स्तर पर किसान सम्पर्क अभियान का शुभारंभ 3 मार्च से होगा।
         किसान मोर्चा के संगठन संरचना के जिला प्रभारी राकेश नायक की अगुवाई में आयोजित अभियान के जिला प्रभारी उदयलाल भड़ाना ने बताया कि 3 मार्च प्रातः 11 बजे जिला कार्यालय में भीलवाड़ा विधानसभा के गणेश मंडल, सुभाष मंडल, प्रताप मंडल, शास्त्री मंडल सहित मांडल विधानसभा के सुवाणा और मंगरोप मण्डल क्षेत्र के किसानों का कार्यक्रम आयोजित होगा। समन्वयक ओम भण्डिया ने बताया कि इसमें जिले के सभी पार्टी पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थित होंगे।
         जिला प्रभारी उदयलाल भड़ाना ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने सहित किसानों को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर बनाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम किसान जन तक पहुंचाने के साथ ही विपक्षी पार्टियों द्वारा राजनैतिक द्वेष्टावश भ्रामक प्रचार कर आंदोलन करवा कर जो राष्ट्र की एकता को तोड़ने की साजिश रच रहे है उसके बारे में सचेत करवाना है।
         इसी क्रम में किसान संपर्क अभियान में भीलवाड़ा जिले के सभी विधानसभा मंडल स्तर पर सम्मेलन आयोजित किए जाने हैं। इसके अंतर्गत 3 मार्च को भीलवाड़ा में कार्यक्रम के पश्चात 4 मार्च को मांडल विधानसभा क्षेत्र के मांडल व बागौर मंडल का किसान सम्मेलन झांतला माता मंदिर भादू में 11 बजे, करेड़ा, ज्ञानगढ़ मंडल का सम्मेलन 3 बजे धुँवाला (करेड़ा) में होगा। 5 मार्च जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र का किसान सम्मेलन पारोली में बीड़ के बालाजी सुबह 11 बजे, 6 मार्च को आसींद विधानसभा क्षेत्र के बदनोर, आसींद ग्रामीण, आसींद नगर, ब्राह्मणों की सरेरी मंडलों का कार्यक्रम सवाईभोज मंदिर सुबह 11 बजे में तथा गुलाबपुरा हूरड़ा मंडल का कार्यक्रम दोपहर 3 बजे, 7 फरवरी मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मांडलगढ़ ग्रामीण, महुआ ग्रामीण, नंदराय, बिजोलिया, मांडलगढ़ नगर मंडलों का कार्यकर्ता सम्मेलन 11 बजे बरुन्दनी में, 8 मार्च को शाहपुरा-बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र के रायला व बनेड़ा मंडल का किसान सम्मेलन सुबह 11 बजे झांताल में तथा शाहपुरा नगर शाहपुरा ग्रामीण व फुलिया मंडलों का किसान सम्मेलन दोपहर 3 बजे धरती देवरा में आयोजित होगा, रायपुर-सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर ग्रामीण, गंगापुर नगर, रायपुर, मोखुंदा, कारोई, हमीरगढ़ तथा सहाड़ा मंडलों का किसान कार्यकर्ता सम्मेलन 9 मार्च को सुबह 11 बजे सोहस्ती वाटिका में आयोजित होगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज