चेहरे पर नमी बनाने के साथ ही स्किन की सफाई भी करता है टमाटर का पैक, जानिए 3 फायदे

 


लाइफस्टाइल डेस्क। टमाटर सेहत के साथ ही स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। टमाटर में एंटीऑक्सिडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल, विटामिन सी, लाइकोपीन जैसे कई गुण पाए जाते हैं जो स्किन के लिए कई तरह से फायदेमंद है। चेहरे पर डार्क सर्कल, दाग-धब्बों हैं तो टमाटर का फेस पैक लगाएं। टमाटर में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं, ये त्वचा को कुदरती तौर पर निखारने का काम करता है। बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करता है टमाटर, ये स्किन की हिफाज़त सनस्क्रीन की तरह करता है। आइए जानते हैं कि टमाटर का फैस पैस स्किन की किस तरह हिफ़ाज़त करता है।

चेहरे की सफाई के लिए टमाटर का फेस पैक:

टमाटर और नींबू दोनों ही हमारी स्किन को साफ करके स्किन को चमकदार बनाते हैं। इसे बनाने के लिए टमाटर पीसकर उसमें एक छोटा चम्मच नींबू का रस और उतनी ही मात्रा में शहद मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और जब यह सूख जाए तो मुंह धो लें।

चेहरे पर चमक लाने के लिए टमाटर और शहद का पैक:

इस पैक को बनाने के लिए आप पहले एक टमाटर को मैश कर लें और इसमें एक चम्मच शहद मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। चेहरे पर लगा पैक सूखने के बाद इसे पानी से धो लें। इसे लगाने से आपके चेहरे पर चमक आएगी और आपकी स्किन साफ और मुलायम बनेगी।

स्किन की नमी के लिए टमाटर और चीनी का पैक:

इस पैक को बनाने के लिए टमाटर को मैश करके उसका रस निकाल लें। अब इस रस में एक चम्मच चीनी मिला दें। फिर इस मिश्रण को अपने चेहरे पर धीरे-धीरे रब करते हुए लगाएं। इसे चेहरे पर लगा रहने दें और सूखने के बाद चेहरा वॉश कर लें। यह पैक आपकी स्किन की नमी को बरकरार रखता है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज