राजस्थान डेंटल कॉलेज में छात्रा के साथ सीनियर ने की रैगिंग, 4 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज


जयपुर। बगरू थाना इलाके में अजमेर रोड स्थित राजस्थान डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में एक छात्रा के साथ रैगिंग करने का मामला सामने आया है, जिसमें 3 सीनियर छात्रा व 1 छात्र शामिल हैं। इन्होंने अपनी जूनियर छात्रा के साथ सारी हदें पार कर दीं। इन्होंने उसके साथ छेड़छाड़ की और एक छात्र के साथ गाड़ी में बैठकर होटल जाने के लिए दबाव बनाया। दो माह से मानसिक प्रताड़ना झेल रही छात्रा ने अपने परिजनों को इस बात की जानकारी दी। उसके बाद बगरू थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने तीन युवतियों गार्गी निबोरकर, सायली मोहिले, ओसिन सारोट और छात्र सजल गुप्ता के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस संबंध में धारा 341, 354, 354डी आईपीसी, 1/3आर(डब्ल्यू), 3/2(वीए) एससी/एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

दो माह से दी जा रही थी प्रताड़ना
थानाप्रभारी रतन लाल ने बताया कि मूलत: कोटा निवासी एक छात्रा बगरू स्थित राजस्थान डेन्टल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है और पीजी में रहती है। उसने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसके कुछ सीनियर्स उसे दो माह से रैगिंग के नाम पर लगातार परेशान कर रही हैं। उसे परेशान करने के लिए कई तरह के टास्क दिए जा रहे हैं, जिससे वह मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हो सके।

जबरदस्ती कार में बैठाने की कोशिश की
रिपोर्ट में लिखा है कि पीड़ित छात्रा जब एक मार्च को कॉलेज से अपने पीजी रूम पर जा रही थी, तभी कुछ सीनियर्स ने उसका हाथ पकड़कर उसे कार में बैठाने की कोशिश की। आरोप है कि सीनियर्स ने कहा कि हम जो कुछ कहेंगे वो तुझे करना होगा। सजल गुप्ता इस दौरान गाड़ी लेकर आया और उसकी गाड़ी में बैठाने की कोशिश की। जब वह चीखी और मदद के लिए चिल्लाई तो ये सभी वहां से भाग गए। बाद में परिवार के सदस्यों के समझाने के बाद वह थाने पहुंची और डॉ. गार्गी, सायली, ओसिन और सजल गुप्ता के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया, पुलिस अब चारों से पूछताछ कर रही है। मामले की जांच अब वैशाली नगर एसीपी कर रही है। पुलिस ने बताया कि जब छात्रा से जानकारी ली तो वह भावुक हो गई और कहा कि ये सभी लोग मुझे दो माह से परेशान कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत