बड़ी खबर- अजमेर हाइवे पर भीषण हादसा, मां-बेटी व बहू की मौत, दामाद, दोहिते सहित 5 घायल


 भीलवाड़ा/ करेड़ा अशोक श्रोत्रिय। अजमेर-भीलवाड़ा हाइवे स्थित खारी नदी की पुलिया पर सोमवार रात एक कार को पीछे से आये कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार मां-बेटी व बहू की मौत हो गई। वहीं एक अन्य बेटी, दामाद, दो पौते सहित 5 लोग घायल हो गये। घायलों को भीलवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये लोग जयपुर में डॉक्टर को चेकअप कराने गये थे। वहां से लौटने के दौरान यह हादसा घटित हुआ। इस हृदय विदारक घटना से करेड़ा में शोक छा गया।  
गुलाबपुरा थाना प्रभारी सतीश मीणा ने हलचल को बताया कि
करेड़ा निवासी प्रभा दाधीच बीमार चल रही थी। उन्हें उपचार के लिए दामाद हिमांशु जयपुर ले गया था। इनके साथ दो बेटियां, बहू सहित आठ लोग थे। सोमवार को जयपुर में डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद ये सभी आठ लोग अल्टो 800 कार से जयपुर से भीलवाड़ा लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे इनकी कार गुलाबपुरा में खारी नदी की पुलिया पर पहुंची थी कि अचानक  ब्रेकर आने से कार चालक ने ब्रेक लगाये, तभी पीछे से आया कंटेनर, कार को जोरदार टक्कर मारता हुआ सड़क किनारे खाई में जा गिरा। कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। उधर, इस भीषण हादसे में करेड़ा निवासी प्रभा दाधीच, इनकी बेटी किरण और बहू सत्यवती की मौत हो गई। जबकि दामाद, एक बेटी, दो दोहिते ओर दामाद के छोटे भाई की पत्नी घायल हो गये। घायलों को बिजय नगर में प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। मंगलवार सुबह तीनों शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिये गये। उधर, इस हादसे की खबर से करेड़ा में शोक छा गया। कस्बे में जिसने भी हादसे के बारे में सुना वह स्तब्ध रह गया।  

इनकी गई जान
प्रभा (79)पत्नी रामेश्वर दाधीच, सत्यवती (55) पत्नी दीपक दाधीच  निवासी करेड़ा, किरण (38) पत्नी अनिल जोशी निवासी व्यंक्टेश मंदिर के पास, छागीपुरा इंदौर। 

ये हुये घायल
हिमांशु (33) पुत्र  दिनेश जोशी आर्यवृत कॉलोनी, भीलवाड़ा,   इनके दो बेटे दक्ष (3) व विपुल (1),  हिमांशु के छोटे भाई की पत्नी विनु (25) पत्नी शुभम आर्य वृत कॉलोनी, भीलवाड़ा व ज्योति  (45)पत्नी तेज प्रकाश शर्मा बोहरा गणेश रोड़ उदयपुर।

प्रभा के पति की तीन साल पहले हो गई थी मौत
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाली करेड़ा निवासी प्रभा दाधीच के पति रामेश्वर दाधीच की तीन साल पहले मौत हो गई थी। वे, अस्वस्थ थे। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना