राजस्थान शिक्षक संघ ने की 7वें पे एरियर एवं कोरोना 2019 ग्रीष्मावकाश में लगी ड्यूटी की पी.एल. दिलाने की मांग

 


भीलवाड़ा (हलचल)।   राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष प्रकाश माणम्या के नेतृतव में शिक्षकों द्वारा 7वें पे ऐरियर एवं कोरोना 2019 ग्रीष्मावकाश में लगी ड्यूटी की पी.एल. दिलवाने को लेकर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा को सौंपा गया।
          जिलाध्यक्ष प्रकाश माणम्या ने बताया कि ज्ञापन में प्रारम्भिक शिक्षा के शिक्षकों को अभी तक 7जी वेतनमान का एरियर का भुगतान आज दिनांक तक विभाग द्वारा नहीं किया गया, अतः शीघ्र ही शिक्षकों को एरियर दिलवाने, ग्रीष्मावकाश/अन्य कार्यों में कोविड-19 व अन्य कार्यों हेतु शिक्षकांे ने जिलाधीश/एसडीएम/डीईओ/पीईईओ सा. के आदेशानुसार कार्य किया, परन्तु अवकाश के बदले अब तक कई बार निवेदन करने पर भी सी.बी.ई.ओ. द्वारा स्वीकृति आदेश जारी नहीं किया जा रहा है, अतः आदेश दिलवाने, राज्य सरकार एवं आपके आदेशानुसार विद्यालयों में वार्षिक उत्सव मनाने हेतु शपथ पत्र के आधार पर अनुमति दी जा रही है, परन्तु कोविड 19 के तहत भीलवाड़ा जिले के विद्यालयों में भी कोरोना फैल रहा है, इस सम्बन्ध में उदयपुर के मु.जि.शि.अ./ उदय/संस्था/2020-21/2033 दिनांक 06.03.2021 के द्वारा जिले में वार्षिक उत्सव मनाने पर रोक लगा दी गई है, परन्तु भीलवाड़ा जिले में संस्था प्रधान से शपथ पत्र लेकर इसकी अनुमति दी जा रही है, जो अनुचित है। अतः वार्षिकोत्सव पर तुरन्त रोक लगाई जाने, निष्पादन समिति में शिक्षक संघ राष्ट्रीय को बुलवाये जाने, एम.डी.एम. दुग्ध की राशि व शहर भीलवाड़ा को गैस की राशि दिलवायी जाने आदि मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
          इस दौरान दिनेश भट्ट, सत्यनारायण वैष्णव, जन्मेजयदेव सिंह, राजेन्द्र कुमार शर्मा, सुरेश चन्द्र बड़वा आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना