जयपुर में सोना 800 और चांदी 1950 रुपये टूटी, जानें क्या हैं आज के ताजा भाव


जयपुर. एक दिन की बढ़ोतरी के बाद जयपुर में आज सोने और चांदी  दोनों के भावों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को जयपुर सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड 800 रुपये टूट गया. वहीं चांदी में भी 1950 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. 22, 18 और 14 कैरेट सोने में भी आज मामूली गिरावट रही है. 24 कैरेट गोल्ड आज 800 रुपये टूटकर 46500 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी 1950 रुपये टूटकर 69750 रुपये प्रतिकिलो पर आ टिकी.

सर्राफा बाजार के अनुसार मंगलवार को 22 कैरेट गोल्ड 4570 रुपये प्रति ग्राम से 70 रुपये टूटकर 4500 रुपये पर आ गया है. वहीं गोल्ड 18 कैरेट गोल्ड भी 70 रुपये टूटकर 3600 प्रति ग्राम पर आ गया है. जबकि 14 कैरेट गोल्ड 2900 प्रति ग्राम से 40 रुपये कम हो गया है. यह मंगलवार को 2860 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया.

शनिवार को ये रहे थे 22, 18 और 14 कैरेट के भाव
फरवरी माह के अंतिम कारोबारी दिन शनिवार को जयपुर में 22 कैरेट गोल्ड 4560 रुपये प्रति ग्राम था. जबकि 18 कैरेट गोल्ड 3650 और 14 कैरेट गोल्ड 2900 रुपये प्रति ग्राम पर बिका था. इस दिन 24 कैरेट गोल्ड के भाव 47150 थे। सोमवार को जहां इसके भावों में 150 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी वहीं आज यह 800 रुपये टूट गया है. जबकि शनिवार को चांदी 69700 रुपये प्रति किलो थी. वह सोमवार को 2000 रुपये बढ़कर 71700 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई थी.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत