बरसनी (हलचल) । बीती रात को बरसनी क्षेत्र में दो पहिया वाहन लेकर चोर खेतो में लगी बोरवेल निकालने का प्रयास कर रहे थे इसी बीच खेतो पर रखवाली करने गए ग्रामीणो की सजगता के कारण चोर वहां से भाग छुटे ग्रामीणो ने चोरों की सूचना तुरन्त शम्भूग़ढ़ थाना पुलिस को दी जहाँ से चोरी करने आए चोरों की दोपहिया वाहन व कुल्हाड़ी बरामद हुई । |