सांवरिया हनुमान जी के तीन दिवसीय कार्यक्रम कल से, पहले दिन होगी भजन संध्या
भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल) कारोई कस्बे में सांवरिया हनुमान मंदिर का तीन दिवसीय पाटोत्सव मंगलवार से आयोजित होगा। पहले दिन विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा जबकि बुधवार को सुन्दरकांड पाठ और 11 मार्च को पाटोत्सव मौके पर महाआरती, छप्पनभोग का आयोजन होगा। बालाजी को दस लाख रुपए से अधिक का डायमण्ड का चोला चढ़ाया गया है। वहीं इन आयोजनों के लिए विशाल डॉम लगाया गया है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें