सांवरिया हनुमान जी के तीन दिवसीय कार्यक्रम कल से, पहले दिन होगी भजन संध्या

 


भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल) कारोई कस्बे में सांवरिया हनुमान मंदिर का तीन दिवसीय पाटोत्सव मंगलवार से आयोजित होगा। पहले दिन विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा जबकि बुधवार को सुन्दरकांड पाठ और 11 मार्च को पाटोत्सव मौके पर महाआरती, छप्पनभोग का आयोजन होगा। बालाजी को दस लाख रुपए से अधिक का डायमण्ड का चोला चढ़ाया गया है। वहीं इन आयोजनों के लिए विशाल डॉम लगाया गया है। 
महंत बाबूगिरी महाराज ने हलचल को बताया कि कारोई कस्बे में लेटे हुए हनुमान जी विशाल प्रतिमा पिछले वर्ष 11 मार्च को स्थापित की गई। जिसका पहला पाटोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। सांवरिया हनुमान मंदिर पर विशाल डॉम लगाया गया है। इस डॉम को देखने के लिए ही आस पास के लोग देर रात वहां पहुंच रहे है। रविवार रात बालाजी की विशाल प्रतिमा पर सूरत के कारीगरों ने डायमण्ड का चोला चढ़ाया। 
भजन संध्या कल :
पाटोत्सव के मौके पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन रात्रि आठ बजे विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। भजन संध्या में नरेश प्रजापत, निजाम भाई, राधेश्याम, राजेश पारीक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। भजन संध्या के दौरान ही उड़ते हुए हनुमान भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। 
सुन्दरकांड पाठ 10 को :
पाटोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को रात्रि 8 बजे श्रीराम मण्डल द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन रखा गया है। 
पाटोत्सव 11 को :
पाटोत्सव के मौके पर सांवरिया हनुमान जी का फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। इस मौके पर दोपहर बारह बजे महाआरती होगी और इसके बाद छप्पनभोग का आयोजन होगा। 
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम :
तीन दिवसीय पाटोत्सव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। वहां सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है ताकि हर हरकत पर नजर रह सके। कारोई थाना प्रभारी मूलचंद ने हलचल को बताया कि थाने के स्टाफ के साथ ही कार्यक्रम पर निगाह रखने के लिए भीलवाड़ा और आस पास से पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे। वहीं सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। कैमरों के माध्यम से भी पुलिस निगाह रखेगी। 
मनमोहक नजर आने लगी मूर्ति :
तीन दिवस पाटोत्सव को लेकर मंदिर और पूरे परिसर में आकर्षक विद्युत सजावट की गई है। रंग बिरंगी रोशनी से डायमण्ड के चढ़ाये गये चोले से सांवरिया हनुमान जी की मूर्ति काफी मनमोहक दर्शन देने लगी है। आस पास के क्षेत्र से वहां लोग देर रात तक पहुंच रहे है।
पानी की विशेष व्यवस्था :
कार्यक्रम और मंदिर पर आने वाले भक्तों के लिए करीब सवा लाख रुपए से ठंडे पानी की पांच ट्रोलियां भी वहां लगाई गई है। संकट मोचन हनुमान मंदिर द्वारा भीलवाड़ा में संचालित पानी की ट्रोलियों की तरह ये ट्रोलियां वहां भक्तों के लिए रखी गई है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा