महिलाओं के प्रति सकारात्मक वातावरण के निर्माण में सामाजिक संगठनों की भूमिका विषय पर वैचारिक वार्ता का आयोजन

 


भीलवाड़ा (हलचल)। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत के वैचारिक क्रान्ति अभियान के अन्तर्गत भीलवाड़ा जिला शाखा द्वारा वरिष्ठ नागरिक मंच भवन में चर्चा चाय पर का आयोजन किया गया जिसमें  "महिलाओं के प्रति सकारात्मक वातावरण के निर्माण में सामाजिक संगठनों की भूमिका विषय पर सारगर्भित चर्चा हुई !

यह जानकारी देते हुए इस वैचारिक वार्ता की संयोजक  चेतना जागेटिया ने अपने सम्बोधन में बताया कि आज महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कानून बने हुए हैं लेकिन न्याय की धीमी गति की वजह से महिलाओं में कानून से अधिक भरोसा सामाजिक संगठनों पर हैं !

वैचारिक वार्ता कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय महासचिव  अनिता सोडाणी ने कहा कि समाज में, देश में, जिले में, शहर में, मौहल्ले में, परिवार में कहीं भी कोई बच्ची या महिला कुछ अच्छा कर रही हैं तो सामाजिक संगठन अपने अपने स्तर पर छोटा बड़ा जो भी सम्भव हो उनको प्रोत्साहित करें और किसी के साथ कुछ गलत हो रहा हो तो सामाजिक संगठन का यह उत्तरदायित्व भी है कि वह खुलकर विरोध भी करें !
वैचारिक वार्ता में  जिला शिक्षा सचिव लीला राठी, जिला पारिवारिक समन्वय सचिव  नीलम दरगड़, जिला कार्यकारिणी सदस्यती इन्दिरा सोमानी, प्रबुद्ध सदस्य जतन हिंगड़ ,  मधु लढ़ा,  अनिता नौलखा  एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य  राखी राठी आदि ने इस विषय पर विभिन्न पहलूओं पर अपने अपने मूल्यवान विचार व्यक्त किए !

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत