आग से तीन खेतों में पड़ी फसल जली
मंगरोप (मुकेश खटीक)। भोली और सबलपुरा के बीच तीन खेतों में आग लगने से पककर तैयार पड़ी फसल जल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मंगरोप पुलिस व दमकलकर्मी मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। कांस्टेबल राघवेन्द्र सिंह ने भीलवाड़ा हलचल को बताया कि आग किशनलाल पुत्र लाला धोबी, शंकर लाल पुत्र उदयलाल जाट व मधु देवी के खेत में लगी है। आग से खेतों में पड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें