उत्तराखंड महिला मंडल द्वारा खेली फूलों की होली

 


भीलवाड़ा । स्थानीय उत्तराखंड महिला मंडल द्वारा  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ फूलों के द्वारा होली खेल कर यह सामाजिक संदेश दिया गया कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते हुए हम अपने स्वास्थ्य को और पानी की कैसे बचत कर सकते है।

       पटेल नगर निवासी प्रकाश सिंह बिष्ट ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उनके निवास स्थान पर यह फूलों और गुलालों की होली विधि विधान के साथ संपन्न हुई कार्यक्रम होली स्नेह मिलन का षुभारम्भ उत्तराखंड निवासी हेमा सुयाल के द्वारा गणेश वंदना द्वारा किया गया । तत्पश्चात उत्तराखंड मूल की महिलाओं ने उत्तराखंडी भाषा में गीत और गायन के साथ में हर्षोल्लास के साथ नृत्य करती हुई एक दूसरे के उपर गुलाल और फूलों की बरसात करते हुए मंत्रमुग्ध करने देने वाली प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। उत्तराखंड  मूल की हेमलता पांडे ने बताया कि हम हर वर्ष इस पावन पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं ताकि हम समाज में यह प्रेेरणा दे सके की पानी का दुरुपयोग करना समाज और राष्ट्र के लिए उचित नहीं है हम हमारे त्यौहारों को शालीनता के साथ भी मना सकते हैं सीमित संसाधनों में अत्यंत सुंदर और विशिष्ट स्तर का त्यौहार हम बना सकते हैं ।

    कार्यक्रम का समापन हेमा बिष्ट द्वारा उपस्थित महिला मंडल की सोनिया नेगी, नीमा बिष्ट, विद्या गुसाइ, विमला मेहता, गोविंदी नेगी, सुदा रावत आदि का आभार व्यक्त करते हुए अगले वर्ष पुनः इस पुनीत आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज