पंक्चर टायर बदलने के दौरान खड़ी पिकअप को ट्रेलर ने लगाई टक्कर, चालक की मौत, एक घायल

 


 भीलवाड़ा हलचल। शाहपुरा-गुलाबपुरा हाइवे स्थित कोठिया के पास पंक्चर टायर बदलने के दौरान खड़ी पिकअप को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जोरदार थी, जिससे कि पिकअप पलट गई और टायर बदल रहे चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। उसका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। 
फूलियाकलां थाने के हैडकांस्टेबल शिवराज ने हलचल को बताया कि बड़ेसरा निवासी चालक नारायण पुत्र कल्याण जाट अपने ही गांव के हेमराज भील के साथ पिकअप में खाखला भरकर गुलाबपुरा जा रहा था। इस बीच, कोठिया गांव के नजदीक पिकअप का टायर पंक्चर हो गया। नारायण व हेमराज पंक्चर टायर बदल रहे थे, तभी शाहपुरा से गुलाबपुरा की ओर जा रहे ट्रेलर ने पिकअप को टक्कर मार दी। इससे पिकअप पलट गई, जबकि चालक नारायण जाट व हेमराज भील घायल हो गये। दोनों को हाइवे एंबुलेंस से गुलाबपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। 
जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान चालक नारायण जाट ने दम तोड़ दिया। फूलिया पुलिस ने चिकित्सालय पहुंच कर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज