हरिपुरा चौराहे से एटीएम उखाड़ ले गए चोर
कबराडिया (राकेश जोशी) । मांडल थाना क्षेत्र के हरिपुरा गांव में रविवार की रात 2 बजे बाद भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को बदमाश उखाड़ कर ले गए। चोरी की बड़ी वारदात से बैंक अधिकारियों सहित सहित लोगोंं मेें दहशत का माहौल हैैैै। पुलिस ने वारदात के 5 घंटे बाद मे चोरी किए गए एटीएम का बक्सा घटना स्थल से 5 किमी. दूर सिरडियास क्षेत्र से बरामद किया है। अब पुलिस cctv खंगाल आरोपियों की तलाश में जुटी है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें