भाजपा का दामन थामने वाले पीतलिया ने फिर की बगावत, निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा


भीलवाड़ा (राजकुमार माली)। सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने जहां आज स्व. कैलाश त्रिवेदी की पत्नी को उम्मीदवार बनाया है वहीं कुछ ही समय पहले भाजपा ज्वॉइन करने वाले समाज सेवक लादूलाल पीतलिया ने एक बार फिर बगावती तेवर दिखाते हुए चुनाव लडऩे का खुला ऐलान कर दिया है।
सहाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव इस बार भी काफी रोचक होता दिख रहा है। भाजपा ने पूर्व मंत्री रतनलाल जाट को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद क्षेत्र के समाजसेवी और कोरोनाकाल में लोगों की जमकर मदद करने वाले लादूलाल पीतलिया ने आज कार्यकर्ता के नाम एक खुला पत्र सोशल मीडिया पर लिखा है जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि पार्टी ने परिवारवाद के विचार पर टिकट वितरण किया और सहाड़ा की जनता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि कार्यकर्ताओं के अनुरोध व क्षेत्र की जनता की बढ़ती मांग पर मैंने फैसला किया है कि मैं 2021 का उपचुनाव निर्दलीय के तौर पर लडूंगा।
पीतलिया की इस घोषणा से भाजपा प्रत्याशी के सामने मुसीबत आ सकती है। पिछले चुनाव में भी पीतलिया ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था और कुछ ही मतों से पराजित हुए थे। इसके बाद उन्होंने कोरोनकाल में इंसानों की ही नहीं बल्कि जानवरों की भी जमकर मदद की है और इसका फायदा उन्हें उपचुनाव में मिल सकता है। इस बीच भाजपा ने उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया था और माना यही जा रहा था कि उपचुनाव में पीतलिया को उम्मीदवार बनाया जाएगा लेकिन पूर्व मंत्री रतनलाल जाट को टिकट देने से खफा होकर पीतलिया ने अब बगावती तेवर दिखाएं हैं। उधर, कांग्रेस ने आज पूर्व विधायक स्व. कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री देवी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। ऐसे में अब सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना बन गई है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज