भाजपा का दामन थामने वाले पीतलिया ने फिर की बगावत, निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा


भीलवाड़ा (राजकुमार माली)। सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने जहां आज स्व. कैलाश त्रिवेदी की पत्नी को उम्मीदवार बनाया है वहीं कुछ ही समय पहले भाजपा ज्वॉइन करने वाले समाज सेवक लादूलाल पीतलिया ने एक बार फिर बगावती तेवर दिखाते हुए चुनाव लडऩे का खुला ऐलान कर दिया है।
सहाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव इस बार भी काफी रोचक होता दिख रहा है। भाजपा ने पूर्व मंत्री रतनलाल जाट को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद क्षेत्र के समाजसेवी और कोरोनाकाल में लोगों की जमकर मदद करने वाले लादूलाल पीतलिया ने आज कार्यकर्ता के नाम एक खुला पत्र सोशल मीडिया पर लिखा है जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि पार्टी ने परिवारवाद के विचार पर टिकट वितरण किया और सहाड़ा की जनता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि कार्यकर्ताओं के अनुरोध व क्षेत्र की जनता की बढ़ती मांग पर मैंने फैसला किया है कि मैं 2021 का उपचुनाव निर्दलीय के तौर पर लडूंगा।
पीतलिया की इस घोषणा से भाजपा प्रत्याशी के सामने मुसीबत आ सकती है। पिछले चुनाव में भी पीतलिया ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था और कुछ ही मतों से पराजित हुए थे। इसके बाद उन्होंने कोरोनकाल में इंसानों की ही नहीं बल्कि जानवरों की भी जमकर मदद की है और इसका फायदा उन्हें उपचुनाव में मिल सकता है। इस बीच भाजपा ने उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया था और माना यही जा रहा था कि उपचुनाव में पीतलिया को उम्मीदवार बनाया जाएगा लेकिन पूर्व मंत्री रतनलाल जाट को टिकट देने से खफा होकर पीतलिया ने अब बगावती तेवर दिखाएं हैं। उधर, कांग्रेस ने आज पूर्व विधायक स्व. कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री देवी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। ऐसे में अब सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना बन गई है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत