ऐहड़ा के नाम पर होने वाले शिकार को रोकने की मांग

 

भीलवाड़ा (हलचल)। पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने भीलवाड़ा, अजमेर व राजसमंद जिले सहित अन्य जिलों में कुछ जाति विशेष के लोगों द्वारा होली के बाद से शीतला सप्तमी पर्व तक ऐहड़ा प्रथा के नाम पर मोर, जंगली शूकर, चिंकारे, काले हिरण, रोजड़े, खरगोश, तीतर, बटेर सहित अन्य वन्यजीवों के शिकार व वन्यजीवों को सामूहिक रूप से घेरकर लाठियों से भी पीटने के मामले में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत शिकारियों पर कठोर कार्यवाही की मांग मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक मोहनलाल मीणा को पत्र भेजकर की है।
जाजू ने बताया कि मुख्य रूप से भीलवाड़ा के करेड़ा, शिवपुर, बदनोर, आसीन्द, ज्ञानगढ़, अजमेर के ब्यावर, खरवा, मसूदा, कोटड़ा, जवाजा, राजसमंद के भीम सहित अन्य गांवो में ऐहड़ा के तहत वन्यजीवों का शिकार होता है। जाजू ने मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक मीणा से भीलवाड़ा, राजसमंद, अजमेर सहित अन्य जिलों के उप वन संरक्षकों को निर्देशित कर गश्त व्यवस्था बढ़ाकर होने वाले शिकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। जाजू ने मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक मीणा को पूर्व में ऐहड़ा के नाम पर वन्यजीवों के शिकार के वीडियो भी भेजे हैं।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना