जगपुरा विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया

 

भीलवाड़ा । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जगपुरा का वार्षिकोत्सव  संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच दीपिका  राजावत ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रवीर सिंह  पूर्व प्रधान थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि युसूफ देवराज लोधा शरीफ गुलाम मोहियूदीन भीम सिंह राठौड़ थे। इस अवसर पर बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए युसूफ विमल नौलखा गणपत लोढा बाबूलाल सेन की ओर से विद्यालय में स्मार्ट टीवी प्रदान करने की घोषणा की गई। विद्यालय में इनवर्टर लगवाने हेतु ग्राम के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे छात्र-छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कक्षा 12 में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को सम्मानित किया गया। कक्षा 10 में सर्वाधिक अंक 89% प्राप्त करने वाली पायल कंवर राठौड़ एवं कक्षा 12 में सर्वाधिक अंक 88 प्रतिशत प्राप्त करने वाली नगमा बानू को विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया। विद्यालय को आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाह का भी सम्मान किया गया। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मिट्ठू सिंह राठौड़ ने पधारे हुए सभी अतिथियों अभिभावकों जनप्रतिनिधियों शिक्षक साथियों छात्र-छात्राओं भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना