लाल मुंह के बंदरों पहुंचा रहे है आमजन को हानि, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा (हलचल)। पुराना भीलवाड़ा जूनावास में लाल मुंह के बंदर विगत 2 वर्षों से आम लोगों को एवं निवासरत् व्यक्तियों को परेशान कर रहे है एवं खाने पीने की वस्तुऐं पर झपड़ा मार कर आमजन को नुकसान पहुंचा रहे है जिस पर कार्यवाही को लेकर जूनावास क्षैत्रवासियों द्वारा हरीश सालवीं के नेतृत्व मेें जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
          हरीश सालवीं ने बताया कि लाल मुंह के बंदर द्वारा लगातार आमजन को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, करीब 15 दिन पूर्व जूनावास क्षैत्रवासियों के 8-10 लोगों एवं 8 वर्ष की छोटी बच्ची को काट चुका है जिससे छोटी बच्ची का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उक्त घटना से बच्ची व अन्य छोटे-छोटे बच्चे भयभीत है। आज प्रातः 10 बजे एक महिला को हाथ पर काटने से महिला के तीन टांके आये। उक्त घटनाक्रम की जानकारी वन विभाग एवं नगर परिषद् भीलवाड़ा को करा देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। वन विभाग द्वारा नगर परिषद् एवं नगर परिषद् द्वारा वन विभाग द्वारा कार्यवाही करने के निर्देश दिये जा रहे है। जिससे कार्यवाही नही हो पा रही है। उक्त सम्बन्ध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर क्षैत्रवासियांे द्वारा शीघ्र कार्यवाही करने का निवेदन किया गया।
          इस दौरान मनोज सोनी, दिनेश, किरण सालवीं, बबल, नितिन भाम्बी, कैलाश जीनगर, मनोज, श्यामलाल, मोनू आदि क्षैत्रवासी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना