लाडो ने हेमू कालानी उद्यान में की सफाई
भीलवाड़ा (हलचल)। लाडो स्पोट्र्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड ने बताया कि रविवार को लाडो स्पोट्र्स एकेडमी की स्वच्छता टोली ने बापूनगर आईं सेक्टर पार्क स्थित शहीद हेमू कालानी उद्यान में सफाई की। भ्रमण के लिए आने-जाने वाले लोगों को भी स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान तुलसी छीपा, करिश्मा शर्मा, रचना धोबी, कल्पना राव, गंगा सुवालका, रानू पाटीदार, निधि सिंह, खुशनुमा बानू, मनीषा लुहार, कोमल मीना, मैथली, नन्दनी सिंह, शान्ति, सुमन साहू, भावना, किशन मालावत, आदर्श पाराशर, दिनेश वसीटा, गोविन्द वैष्णव सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें