भीलवाड़ा में बेकाबु हुये लुटेरे, एक और महिला को लूटा, दहशत में आमजन


 भीलवाड़ा/बागौर कैलाश शर्मा। बागौर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार सुबह घर से देवस्थल पर धोख लगाने जा रही बुजुर्ग महिला से बाइक से आये तीन बदमाश सोने के गहने लूटकर फरार हो गये। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। इनमें से दो बाइक स्टार्ट कर उपर बैठे रहे, जबकि तीसरे साथी ने बाइक से उतर कर इस वारदात को अंजाम दिया। बता दें कि बागौर क्षेत्र में एक सप्ताह में यह दूसरी वारदात है। वहीं जिले में बीते तीन दिन में चौथी वारदात है।
जानकारी के अनुसार, भावलास निवासी देऊ (60) पत्नी उदयराम सुथार  शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे घर से निकल कर गांव के बाहर स्थित देवस्थल पर धोख लगाने जा रही थी। इसी दौरान गांव के बाहर ही उसे बाइक से आये तीन लुटेरों ने रोका। इनमें से दो बाइक स्टार्ट कर उपर ही बैठे थे, जबकि तीसरा साथी नीचे उतरा और देऊ के पास पहुंचा। इस बदमाश ने देऊ की गर्दन पकडऩे के बाद उसके गले में पहनी रामनामी, सोने के दो मोती और दो मांदलिया चाकू से काट लिये और अपने साथियों के साथ बाइक पर बैठकर पीथास मार्ग की ओर भाग निकले। उधर, लूट की शिकार बुजुर्ग महिला ने गांव पहुंच कर वारदात की जानकारी परिजनों व ग्रामीणों के जरिये पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी लेकर लुटेरों की तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया। बता दें कि इन्हीं तीन बदमाशों ने पिछले दिनों ही बागौर थाना इलाके में इसी तर्ज पर वारदात को अंजाम दिया था। इलाके में बेकाबू हुये लुटेरों को लेकर आमजन दहशत में हैं।
यहां उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा में बीते चार दिन में यह चौथी और सप्ताह में छठी लूट है। इनमें से दो वारदातें अकेले बागौर थाना क्षेत्र में, जबकि चार वारदातें आसींद, शाहपुरा, प्रताप नगर व पारोली थाना इलाके में हुई है। इनमें से एक भी वारदात का पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत