भीलवाड़ा में बेकाबु हुये लुटेरे, एक और महिला को लूटा, दहशत में आमजन
भीलवाड़ा/बागौर कैलाश शर्मा। बागौर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार सुबह घर से देवस्थल पर धोख लगाने जा रही बुजुर्ग महिला से बाइक से आये तीन बदमाश सोने के गहने लूटकर फरार हो गये। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। इनमें से दो बाइक स्टार्ट कर उपर बैठे रहे, जबकि तीसरे साथी ने बाइक से उतर कर इस वारदात को अंजाम दिया। बता दें कि बागौर क्षेत्र में एक सप्ताह में यह दूसरी वारदात है। वहीं जिले में बीते तीन दिन में चौथी वारदात है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें