रीट की तारीख बदलने की मांग को लेकर बापूनगर जैन समाज ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा


भीलवाड़ा (हलचल)। बापूनगर श्रीश्वेतांबर स्थानकवासी जैन श्रावक समिति संघ, श्रीपाश्र्वनाथ नवयुवक मंडल सेवा समिति एवं श्रीचंदनबाला महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में जैन समाज ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा के नाम एसडीएम ओम प्रभा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में इस वर्ष 25 अप्रैल को महावीर जयंती पर रीट परीक्षा आयोजन का विरोध करते हुए तारीख में बदलाव की मांग की गई। ज्ञापन देने वालो में श्रीश्वेतांबर स्थानकवासी जैन श्रावक समिति संघ के संरक्षक लादूलाल बोहरा, अध्यक्ष चंदनमल संचेती, मंत्री अनिल विशलोत, नवयुवक मंडल के संरक्षक कमलेश मुणोत, अध्यक्ष रतन संचेती, मंत्री कुलदीप गुगलिया, मनोज बाफना, ज्ञानचंद श्रीश्रीमाल, नीलेश कांठेड़, राजू सेठिया, दर्शन तांतेड़ आदि शामिल थे।
ज्ञापन में बताया गया कि श्रीभगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव 25 अप्रेल के दिन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा राजस्थान शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा-रीट की तिथि तय की गई है। इसके विरोध में भीलवाड़ा में भी जैन समाज आंदोलन की राह पर है। ज्ञापन में कहा गया है कि परीक्षा लेने के लिए समाज के शिक्षक व अन्य सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों को भी सेवाएं देनी होगी। ज्ञापन में बताया गया कि भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव-महावीर जयंति के रूप में राष्ट्रीय सार्वजनिक अवकाश भी होता है। ऐसे में महावीर जयंती पर रीट आ आयोजन समाज की आस्थाओं से खिलवाड़ एवं भावनाओं को आहत करने वाला है। इस दिन परीक्षा होने पर हजारों जैन अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते है या उन्हें वर्ष में एक बार आने वाले भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव से वंचित रहना पड़ेगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत