बसों में रही महिलाओं की भीड़
भीलवाड़ा (हलचल) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को रोडवेज की बसों में महिलाओंं का किराया नहीं लगने से रोडवेज बसों में भारी भीड़ रही। रोडवेज की बसें महिलाओं से खचा-खच भरी हुई नजर आई। महिला दिवस पर महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। रोडवेज बस स्टैंड पर आने वाली प्रत्येक बस पर महिलाएं बस में सीट रोकने की होड़ में किसी ने चालक कैबिन से घुस कर तो किसी ने खिड़की में घुस कर बसों में अपनी सीट ली और अपनी यात्रा की। सभी महिलाओं का जीरो का टिकट काटा गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें