कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स को रोकती हैं होमियोपैथिक दवाइयाँ - डॉ एम डी सिंह


 कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण में अब आम जन मानस को कोरोना वैक्सीन प्रदान की जा रही है तथा सरकारी अस्पतालों के अलाबा प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना के खिलाफ सुरक्षा प्रदान की जा सके।   

लेकिन इस टीका करण से पहले ही  अफबाहों का बाजार गर्म हो गया है और सोशल मीडिया पर कई किस्म की भ्रान्तिया पैदा की जा रही हैं  जिससे आम जन मानस भर्मित हो रहा है  तथा बिभिन्न प्रकार की शंकाएँ  जाहिर की जा रही हैं / यहाँ में यह बता दूँ की हालाँकि   को रोना महामारी के खिलाफ आई  वैक्सीन के अब तक बिभिन्न देशों में   कुछ हलके  साइड इफ़ेक्ट देखे जा रहे हैं /   वैक्सीन लगाने के बाद अधिकतर लोगों में थकान , सिर दर्द , तथा जोड़ों का दर्द महसूस किया जा रहा है  तथा कुछ मामलों में चेहरे पर  सूजन  आना  ,उल्टी आदि भी  देखी जा रही है। लेकिन  डॉक्टरों का कहना है की  वैक्सीन लगाने के बाद अधिकतर लोगों में थकान , सिर दर्द , तथा जोड़ों का दर्द लगभग  समान्य लक्षण हैं  जोकि सभी टीकाकरण अभियानों में देखे गए हैं /डाक्टरों का यह कहना है की टीका करण के बाद अगर हलके लक्षण दिखाई दें तो यह समझना चाहिए की आपका शरीर वैक्सीन को स्बीकार कर रहा है और शरीर में एंटी बॉडी बनने शुरू हो गए हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना