कलेक्टर, एडीएम व एसडीएम ने लगवाया वैक्सीन का दूसरा डोज

 


 भीलवाड़ा संपत माली। कोरोना से बचाव के लिए शुक्रवार को जिला कलेक्टर, अतिरिक्त कलेक्टर व एसडीएम ने वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया है। 
महात्मा गांधी चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ ने बताया कि जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते,  अतिरिक्त कलेक्टर राकेश कुमार व वंदना खोरवाल के साथ ही  एसडीएम ओम प्रभा आदि ने आज वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया है। इस दौरान सीएमएचओ डॉक्टर मुस्ताक खान पीएमओ डॉ अरुण गौड़, आरसीएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी, डॉ. दौलत मीणा आदि मौजूद थे।
इस मौके पर कलेक्टर नकाते ने कहा कि आज हमें दूसरा डोज लगाया गया है। इसके अलावा 45 से 60 के जो दूसरे मरिज हैं जिन्हें गंभीर बीमारियां हैं, उन्हें भी कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा जिले में प्रतिदिन 10 हजार से ज्यादा वैक्सीनेशन से ज्यादा डोज लग रहे हैं। यह सुरक्षित हैं। इससे किसी प्रकार का खतरा या अफवाहों पर विश्वास नहीं करें। उन्होंने कहा कि आज कई बुजुर्गों से भी बात की गई। जिन लोगों ने टीका लगाया है। उन लोगों ने भी कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित और अस्पताल की व्यवस्थाओं को अच्छा बताया है। उन्होंने आमजन से अपील की कि जो 60 से अधिक और 45 से ज्यादा की उम्र के ऐेसे लोग जिन्हें गंभीर बीमारियां हैं,  उन्हें रजिस्ट्रेशन करवा कर वैक्सीन लगवानी चाहिये। शहर में दस और जिले में 90 जगह वैक्सीनेशन का डोज लगाया जा रहा है। 
साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है। मास्क पहनकर रखना है। खासतौर से भीड़ में मास्क जरुर पहनना है। कोविड गाइड लाइन की पूर्ण पालना हमेशा करनी है।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत