कलेक्टर, एडीएम व एसडीएम ने लगवाया वैक्सीन का दूसरा डोज

 


 भीलवाड़ा संपत माली। कोरोना से बचाव के लिए शुक्रवार को जिला कलेक्टर, अतिरिक्त कलेक्टर व एसडीएम ने वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया है। 
महात्मा गांधी चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ ने बताया कि जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते,  अतिरिक्त कलेक्टर राकेश कुमार व वंदना खोरवाल के साथ ही  एसडीएम ओम प्रभा आदि ने आज वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया है। इस दौरान सीएमएचओ डॉक्टर मुस्ताक खान पीएमओ डॉ अरुण गौड़, आरसीएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी, डॉ. दौलत मीणा आदि मौजूद थे।
इस मौके पर कलेक्टर नकाते ने कहा कि आज हमें दूसरा डोज लगाया गया है। इसके अलावा 45 से 60 के जो दूसरे मरिज हैं जिन्हें गंभीर बीमारियां हैं, उन्हें भी कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा जिले में प्रतिदिन 10 हजार से ज्यादा वैक्सीनेशन से ज्यादा डोज लग रहे हैं। यह सुरक्षित हैं। इससे किसी प्रकार का खतरा या अफवाहों पर विश्वास नहीं करें। उन्होंने कहा कि आज कई बुजुर्गों से भी बात की गई। जिन लोगों ने टीका लगाया है। उन लोगों ने भी कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित और अस्पताल की व्यवस्थाओं को अच्छा बताया है। उन्होंने आमजन से अपील की कि जो 60 से अधिक और 45 से ज्यादा की उम्र के ऐेसे लोग जिन्हें गंभीर बीमारियां हैं,  उन्हें रजिस्ट्रेशन करवा कर वैक्सीन लगवानी चाहिये। शहर में दस और जिले में 90 जगह वैक्सीनेशन का डोज लगाया जा रहा है। 
साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है। मास्क पहनकर रखना है। खासतौर से भीड़ में मास्क जरुर पहनना है। कोविड गाइड लाइन की पूर्ण पालना हमेशा करनी है।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना