चालक को नशीली चाय पिलाकर लूटा गया लाखों का माल करेड़ा इलाके में बिखरा मिला

 

 भीलवाड़ा/ करेड़ा अशोक श्रोत्रिय। राजसमंद जिले में एक चालक को नशीली चाय पिलाकर बेहोश करने के बाद लूटे गये माल में से लाखों रुपये का माल शुक्रवार सुबह करेड़ा इलाके में लावारिस हालत में बिखरा पड़ा मिला। ट्रक में लगे जीपीएस के आधार पर की जा रही छानबीन के दौरान देवगढ़ पुलिस वहां तक पहुंच पाई। 
देवगढ़ थाना प्रभारी पूरण मल ने हलचल को बताया कि गाजियाबाद निवासी चालक नवाब सिंह आयशर ट्रक में गाजियाबाद से चार से पांच पार्टियों घरेलु सामान, मशीनरी आदि का लदान कर निकला था।  दूदू के आस-पास एक व्यक्ति आशयर में सवार हुआ। उसने खुद को चालक बताया था। इसके बाद ये लोग ब्यावर गये। जहां एक पार्टी का माल अनलोड किया। इस दौरान ट्रक में लिफ्ट लेने वाला व्यक्ति चालक नवाब सिंह से दूरी बनाये रहा। 
इसके बाद चालक और उक्त व्यक्ति वहां से रवाना हुये। जवाजा टोल के पास दोनों ने एक होटल पर चाय पी। जहां अज्ञात व्यक्ति ने चाय में कुछ मिलाकर चालक नवाब सिंह को पिला दिया। इसके बाद वह अचेत हो गया। वहां यह व्यक्ति ट्रक को भीम के आस-पास ले आया। 
ट्रक में जीपीएस सिस्टम लगा था। यहां से वह ट्रक को बतकाखेड़ा की ओर ले गया। सिस्टम की जांच से पता चला कि यहां यह ट्रक काफी देर रुका था। 
ऐसे में आशंका थी कि यहीं इस ट्रक से माल अनलोड किया गया। इसके चलते पुलिस ने अपना फोकस इसी इलाके में रखा। बतका खेड़ा, मेवासा, अलगवास क्षेत्र में पुलिस पिछले दिनों से लगातार सर्च अभियान चलाये हुये थी। इस दौरान पुलिस ने लोगों को वारदात की जानकारी दी थी। 
शुक्रवार को सूचना मिली कि करेड़ा थाना क्षेत्र में कुछ सामान बिखरा पड़ा है। सूचना पर थाना प्रभारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे ओर दो-तीन जगह से लाखों रुपये का माल बरामद किया है। थाना प्रभारी का कहना है कि माल पूरा बरामद नहीं हो पाया है। इनमें दो मशीनें व घरेलु सामान शामिल है। थाना प्रभारी ने बताया कि माल अनलोड करने के बाद चालक व ट्रक को देवगढ़ के आस-पास छोड़ गये थे। पुलिस ने इस वारदात को लेकर 27 फरवरी को एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस अब बदमाशों व शेष माल की तलाश में जुटी है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना