स्कूल के सामने गंदगी का ढेर
पुर । उपनगर पुर में पातोला महादेव रोड स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के सामने गंदगी का ढेर लगा हुआ है। स्कूल के सामने ही चारों वार्ड के ऑटो टिपर के द्वारा कचरा लाकर डाला जाता है जिसमे मवेशी मुँह मारते रहते है डालते हैं जिसकी दुर्गंध से बार-बार बच्चों की तबीयत खराब हो जाती है। हाल ही में स्कूल में पढ़ने वाले 8 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई जिसकी सूचना मिलने पर वार्ड नंबर 2 के पार्षद सूरज विश्नोई मौके पर पहुंचे और उन्होंने जल्द ही वहाँ से कचरा उठवाने का आश्वासन दिया है। स्कूल स्टाफ का कहना है कि नगर परिषद को कई बार कहने पर भी गंदगी को नहीं उठाते हैं जब कि पातोला महादेव पर्यटन स्थल होने के कारण इस रोड पर यात्रियों का आना जाना रहता है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें