विधानसभा उपचुनाव: सहाड़ा से दिवंगत विधायक कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री देवी होंगी कांग्रेस का चेहरा

 

भीलवाड़ा (हलचल)। सहाड़ा सहित राज्य की तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 
सहाड़ा में सहानुभूति कार्ड खेलते हुए कांग्रेस ने तत्कालीन विधायक कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री देवी को टिकट दिया है। इससे पहले कैलाश त्रिवेदी के भाई राजेंद्र त्रिवेदी को टिकट देने पर भी कांग्रेस ने विचार किया था लेकिन कैलाश त्रिवेदी के बेटों ने इसका विरोध किया। बाद में कांग्रेस को भी लगा कि गायत्री देवी को टिकट देकर ज्यादा सहानुभूति बटोरी जा सकती है। 
सुजानगढ़ में भी कांग्रेस ने सहानुभूति कार्ड खेलते हुए दिवंगत विधायक भंवरलाल मेघवाल के बेटे मनोज कुमार मेघवाल को चुनावी मैदान में उतारा है। राजसमंद से तनसुख बोहरा को दावेदार बनाया गया है। 
गौरतलब है कि भाजपा ने 25 मार्च को तीनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी। इसके बाद कांग्रेस जीत सकने वाले उम्मीदवारों पर मंथन कर रही थी। भाजपा ने सहाड़ा से डॉ. रतनलाल जाट, राजसमंद से दीप्ति माहेश्वरी और सुजानगढ़ से खेमाराम मेघवाल को चुनाव मैदान में उतारा है। इन सीेटों के लिए 17 अप्रैल को उपचुनाव होने हैं।

गायत्री देवी को टिकट देने पर झुनझुनवाला ने सीएम व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का जताया आभार
अजमेर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी, समाजसेवी और भीलवाड़ा के प्रमुख उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला ने सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में तत्कालीन विधायक स्व. कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री देवी को कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जाने पर सीएम अशोक गहलोत और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का आभार जताया है। झुनझुनवाला ने बताया कि परिवार में वरीयता के हिसाब से गायत्री देवी मुखिया हैं और वे क्षेत्र को विकास के पथ पर आगे ले जाएंगीं।
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत