चित्तौडग़ढ़ (हलचल)। भामाशाह बसंतीलाल भड़कतिया ने महावीर इंटरनेशनल नेत्र चिकित्सालय को सहयोग के तौर पर एक लाख रुपए दिए हैं। राशि का चेक उन्होंने मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत एवं नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा की उपस्थिति में भेंट किया। इस सहयोग की घोषणा भड़कतिया ने चिकित्सालय के उद्घाटन के मौके पर ही कर दी थी। |