खजूरी (लक्ष्मण मेघवंशी)। खजूरी राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड में शनिवार को पोषण माह के अंतर्गत आयोजित मीटिंग में महिला स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता के बारे में पौष्टिक आहार पोषण वाटिका की रंगोली बनाई गई। इसे लेकर महिलाओं ने सब्जियों और फलों से विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता की गई। इस दौरान क्लस्टर मैनेजर पूजा देवी बारेठ व लेखापाल मैना सहित राजीविका संगठन की महिलाएं मौजूद थीं। |
Saturday, March 27, 2021
राजीविका संगठन की महिलाओं ने मनाया पोषण माह
यूनेस्को के स्टेट कॉर्डिनेटर गोपाल लाल माली कोरना पोजिटिव
भीलवाड़ा हलचल माली महासभा के जिलाध्यक्ष एवं यूनेस्को के स्टेट कॉर्डिनेटर गोपाल लाल माली कोरना पोजिटिव पाए गए। उन्हें महात्मा गांधी हॉस्पि...
