लायंस टेक्सटाईल सिटी क्लब बनायेगा ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी-गिल्होत्रा

 


 मंगरोप(मुकेश खटीक)कस्बे के माहेश्वरी भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लायंस टेक्सटाइल सिटी क्लब के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करने वाली महिला सहकारी समिति की पदाधिकारियों को सम्मानित करने के सेमिनार का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।इफको फर्टीलाइजर के प्रबंधक बी एल कुमावत ने कहा कि महिलाएं परिवार के साथ जीविकोपार्जन के लिए भी एकजुट होकर घरेलू रोजगार द्वारा अच्छी आय प्राप्त कर रही है।महिलाये कृषि कार्य में भी नए उत्पादों का प्रयोग कर अपनी आय को बढ़ा सकती है।कार्यक्रम की मुख्य वक्ता भीलवाड़ा सरस डेयरी की पूर्व प्रबन्ध निदेशक श्रीमती आशा शर्मा ने कहा कि महिलाओं को पशुपालन से भी अच्छी आय हो सकती है एक गाय का महीने का खर्चा निकालने के बाद भी करीब 7 हज़ार रुपये महीना घर बैठे कमाये जा सकते है।दूध बेच कर मुनाफा कमाने वाली महिलाओं का उदारहण देते हुए इस व्यवसाय का निःशुल्क प्रशिक्षण देने की बात कही और दूध बेचने के लिए बाहर भी जाने की जरूरत नही है हर गांव में दुग्ध डेयरी की व्यवस्था की गई है जहां महिलाएं दूध डेयरी पर ले जाकर बेच सकती है।इस अवसर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट शिव झंवर ने बताया कि महिलाये केंचुआ खाद बना सकती है।निम्बोली को इकठ्ठा कर बेच सकती है,देशी गाय का घी बना के अच्छे भाव में घर बैठे बेच सकती है।लिज्जत पापड़ की शुरुआत सिर्फ चार महिलाओं से हुई जो आज हज़ारों करोड़ का व्यापार कर रही है। पूर्व अध्यक्ष कैलाश काबरा ने कहा कि महिला दिवस पर सभी महिलाएं शपथ ले कि वह सास,ससुर और बुजुर्ग माता पिता की सेवा करें।व्यापार के लिए लोन चाहिए तो उनकी सहकारी समिति से संपर्क करें। कार्यक्रम के संचालक लायन सुरेन्द्र जैन ने कहा कि पुरुष अपनी मेहनत से मकान बनाकर सौंप सकता है।लेकिन पर महिलाएं उसको अपने संस्कारो और कार्यकुशलता से घर बनाती है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा