महंगाई एवं श्रम विरोधी कानूनों के खिलाफ सीटू यूनियन ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

 

भीलवाड़ा (हलचल) जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू यूनियन के श्रमिकों द्वारा प्रांतीय आवाहन पर गैस की बढ़ती हुई कीमतों को लेकर और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों केंद्र द्वारा श्रम विरोधी नीतियों को लेकर  सीटू यूनियन के प्रांतीय प्रतिनिधि ओमप्रकाश देवानी के नेतृत्व में महंगाई एवं श्रम विरोधी कानूनों के खिलाफ जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया संपूर्ण राजस्थान में सीटू यूनियन के द्वारा 12 सूत्री मांग पत्र दिया गया जिसमें मुख्य मांग न्यूनतम वेतन ₹26000 गैस की बढ़ती कीमतें और पेट्रोल की कीमतों को वापस लेने लॉकडाउन में श्रमिकों को सेवा पृथक किया गया जिन्हें वापस काम पर लेने वह सामाजिक सुरक्षा मैं ₹10000 पेशन देने सुप्रीम कोर्ट द्वारा समान काम समान वेतन को निर्णय की पालना किए जाने किसानों को खिलाफ पारित किए गए किसान विरोधी कानून को वापस लेने बीमा बैंक रोडवेज के निजीकरण के खिलाफ आज भीलवाड़ा में जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर सीटू यूनियन के जिला बिल्डिंग वर्कर्स यूनियन के जिलाध्यक्ष रतनलाल नट  उपाध्यक्ष रामचंद्र बुनकर महेंद्र सिंह गुर्जर महावीर सिंह और सिंथेटिक यूनियन के गणेश गहलोत किरण शीला राम नारायण देव आशा मंजू ओमेंद्र सिंह मोहम्मद अली महावीर सिंह  भरत सिंह अजय राज रघुवीर सिंह भगवान सिंह पिंकी आचार्य कन्या विमला बिश्नोई रेनू मंजू आचार्य लक्ष्मी आचार्य तेज बहादुर कई श्रमिक इकट्ठे हुए जिन्होंने जोरदार जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर गैस कीमतें पर पेट्रोल की कीमतों को वापस लेने महंगाई के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया उसके बाद एसडीएमके  माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया गया

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार