धौलपुर बस स्टैंड पर बम!: यूपी के नंबर से आए फोन से मिली सूचना, खाली करवाया बस स्टैंड


धौलपुर। गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब पुलिस को बस स्टैंड पर बम रखे जाने की सूचना मिली। पुलिस के तमाम अधिकारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही भरतपुर से बस निरोधक दस्ते को बुलाया गया। इस दौरान हाईवे पर भी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया।
जानकारी अनुसार, सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि धौलपुर बस स्टैंड पर बम रखा है। इसके बाद तुरंत पूरा बस स्टैंड खाली करवाया गया। आसपास से गुजरने वाले ट्रैफिक को भी रोक दिया गया। दुकानें भी बंद करवा दी गईं। बस स्टैंड फिलहाल पुलिस छावनी बन गया है। जहां बम की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
बम की तलाश करने के लिए फिलहाल भरतपुर से बम निरोधक दस्ते के साथ डॉग स्क्वॉड भी बुलाया गया है। जिसके साथ ही परिसर को सील कर दिया गया है।
अभय कमांड सेंटर पर आया फोन
जानकारी अनुसार, बम की सूचना अभय कमांड के ऑफिस में मिली। जहां यूपी के नंबर से फोन आया। जिसने बस स्टैंड पर बम होने की सूचना दी। बाद में बम सूचना देने वाले का नंबर बंद आ रहा है। अभय कमांड द्वारा धौलपुर बस स्टैंड पर बम की सूचना पुलिस कंट्रोल को दी गई।
बस स्टैंड से दूर हो रहा बसों का संचालन
यात्रियों के आवागमन को देखते हुए बसों का संचालन बस स्टैंड से दूर कराया जा रहा है। बसों को वहीं से रवाना किया जा रहा है। साथ ही वहीं पर रोका जा रहा है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना