भीलवाडा। कोविड-19 कोरोना काल में किए गए गरीब एवं जरूरतमंदो के लिए आगे आए -समाज सेवियों को अवार्ड से नवाजा गया । इसी क्रम में भीलवाडा शहर वार्ड नम्बर 44 के जाने माने समाजसेवी फजले रऊफ (लुत्फी) द्वारा भी कोरोनाकाल की कठिन परिस्थितियो में गरीब एवं जरूरतमंदो को निःशुल्क दवाईयाॅ, सब्जियाॅ, खाने की कच्ची सामग्री उपलब्ध कराना,बीमार लोगो को अस्पताल पहुॅचा कर उनका ईलाज करवाना, मरने वालो की अस्थियों का विसर्जन करवाना तथा आमजन को कोरोना से जागरूक कर उन्हें निःशुल्क मास्क, सेनेटाइजर वितरण किया । इस प्रकार फजले रऊफ (लुत्फी) द्वारा कोरोनाकाल में मसीहा बन कर आम जन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडे रहे एवं आमजन की निष्पक्ष भावना से की गई सेवाओं के मद्वेनजर डेयरी चेयरमेन रामलाल जाट, कांग्रेस राष्ट्ीय सचिव धीरज गुर्जर और सभापति राकेश पाठक के सानिध्य में अवार्ड से नवाजा गया। |
Thursday, March 4, 2021
फजले रऊफ (लुत्फी) को जरूरतमंदो की निःशुल्क सेवाएं करने पर अवार्ड
भीलवाड़ा में कोरोना का महाब्लास्ट, 407 नये पॉजिटिव, मांडल, बापूनगर, मांडलगढ़ बने हॉट स्पॉट
भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में कोरोना का शनिवार को महाब्लास्ट हुआ है। कोरोना ने पुराने सभी रेकार्ड तोडते हुये अपना रौद्र रुप दिखाया है। शनिव...

