शराब पीकर सोया प्रौढ़, नहीं उठा, दो दिन पुरानी लाश किराये के कमरे में मिली, फैली सनसनी
भीलवाड़ा संपत माली। सीकर के एक प्रौढ़ की यहां स्वरुपगंज स्थित किराये के मकान में दो दिन पुरानी लाश मिली। मौके पर आधी गिलास शराब भी मिली। ऐसे में आशंका है कि प्रौढ़ शराब पीकर सो गया और पानी नहीं पीने से उसकी मौत हो गई। वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आ पायेंगे। शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें