शराब पीकर सोया प्रौढ़, नहीं उठा, दो दिन पुरानी लाश किराये के कमरे में मिली, फैली सनसनी


 भीलवाड़ा संपत माली। सीकर के एक प्रौढ़ की यहां स्वरुपगंज स्थित किराये के मकान में दो दिन पुरानी लाश मिली। मौके पर आधी गिलास शराब भी मिली। ऐसे में आशंका है कि प्रौढ़ शराब पीकर सो गया और पानी नहीं पीने से उसकी मौत  हो गई। वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आ पायेंगे। शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। 
हमीरगढ़ थाना प्रभारी प्रकाश भाटी ने हलचल को बताया कि सीकर के वार्ड नंबर चार फतहपुर रोड़ निवासी विनोद (45) पुत्र हरदयाल गुर्जर अभी स्वरुपगंज में सत्यनारायण सुवालका के मकान में किराये से रहकर ग्रोथ सेंटर स्थित राठी इंडस्ट्रीज नामक गत्ता फैक्ट्री में कार्यरत था। 
विनोद, शनिवार को ड्यूटी पर गया। इसके बाद शाम को घर लौट आया। रविवार को उसका ऑफ था, लेकिन वह सोमवार और मंगलवार को भी काम पर नहीं लौटा। ऐसे में फैक्ट्री में कार्यरत लोगों ने उसके फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन नो रिप्लाई आ रहा था। ऐसे में कुछ लोग आज उसके किराये के घर पर पहुंचे, जहां खिड़की अंदर से खुली थी। उसमें से देखने पर विनोद खाट पर मृत पड़ा नजर आया। कमरे से बदबू आ रही थी। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। 
थाना प्रभारी भाटी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। मौके पर आधी गिलास शराब मिली। भाटी ने बताया कि संभवतया शराब पीने के बाद विनोद सो गया और इसके बाद पानी नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा।   वहीं मौत के वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पायेगा। फिल्हाल मौत को संदिग्ध मानते हुये जांच की जा रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना