शहर में मोबाइल शॉप के टूटे ताले, दस लाख के मोबाइल चोरी, दहशत में व्यापारी

 भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। शहर में एक बार फिर लंबे समय बाद चोरों ने दस्तक देते हुये महावीर पार्क स्थित एक मोबाइल शॉप के ताले व कांच का गेट तोड़कर चोर आठ से दस लाख रुपये कीमत के मोबाइल चुरा ले गये। चोरी की इस वारदात से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत है। कोतवाली पुलिस ने वारदातस्थल का जायजा लेकर चोरों की तलाश शुरू की है। 
मोबाइल शॉप संचालक गिरीश ऐलानी ने हलचल को बताया कि महावीर पार्क के सामने उसकी भगवान मोबाइल के नाम से शॉप है। शनिवार को रोजमर्रा की भांति सुबह सवा सात बजे अपनी दुकान पर गया। जहां शॉप के दोनों ताले टूटे मिले। चोर, ताले तोडऩे के काम लिये सरिये भी वहीं छोड़ गये। यह देखकर वह कोतवाली पहुंचा और वारदात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शॉप का निरीक्षण किया। शॉप में लगा शीशे का दरवाजा भी टूटा था। कांच बिखरे पड़े थे। 
छानबीन करने पर 20 से 25 नये और पुराने मोबाइल नहीं मिले। ऐलानी ने मोबाइल की कीमत आठ से दस लाख रुपये बताई है। ऐलानी ने इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दी है। उधर, चोरी की वारदात से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत